×

Petrol Ka Dam: लगातार 18 दिन से स्थिर ईंधन का दाम, जानें क्या है आज का पेट्रोल-डीजल का भाव

Petrol Ka Dam: भारतीय तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल का नया दाम जारी कर दिया है। चलिए फटाफट देखते है कि आज तेल का दाम कितना है?

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 23 Sep 2021 5:54 AM GMT
Petrol Ka Dam: लगातार 18 दिन से स्थिर ईंधन का दाम, जानें क्या है आज का पेट्रोल-डीजल का भाव
X

Petrol Ka Dam: पेट्रोल-डीजल का नया रेट (Petrol Diesel ka naya rate) जारी हो गया है। आज (23 सितंबर) ईंधर का दर (Fuel Rate Today) फिर से स्थिर है। जी हां, लगातार 18वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol Diesel ka Bhav) में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। चलिए जानते है कि आज पेट्रोल-डीजल का दाम कितना है (Aaj Petrol Diesel Ka Dam Kitna Hai)?

जानकारी के अनुसार, 5 सितंबर 2021 को पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol Diesel Ki Kimat) में बदलाव किया गया था। इस दिन पेट्रोल का रेट (Petrol Ka Rate) और डीजट का रेट (Diesel Ka Rate) 15 पैसे तक कम हुआ था। इस गिरावट के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम (Petrol Ka Dam) 100 का आंकड़ा पार कर 101.19 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। वहीं डीजल का दाम (Diesel Ka Dam) 88.62 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।

आज का पेट्रोल का भाव (Aaj Ka Petrol Diesel Ka Bhav)

लगातार 18वें दिन बदलाव न होने के कारण आज पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol Diesel Ka Dam) पुराने रेट पर बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल का रेट (Petrol Ka Rate) 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट (Diesel Ka Rate) 88.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

अगर बात करें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की, तो आज लखनऊ में पेट्रोल का रेट (aaj ka petrol ka rate Lucknow) 98.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम (Aaj Ka Diesel Ka Dam) 89.02 रुपये प्रति लीटर है।

पेट्रोल-डीजल का रेट (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

आज का पेट्रोल-डीजल का दाम क्या है (Aaj Ka Petrol Diesel Ka Dam Kya Hai)

शहर के नाम

आज का पेट्रोल का दाम (Aaj Ka Petrol Ka Dam)

आज डीजल का दाम (Aaj Ka Diesel Ka Dam)

दिल्ली

101.19 रुपये

88.62 रुपये

मुंबई

107.26 रुपये

96.19 रुपये

कोलकाता

93.35 रुपये

91.71 रुपये

चेन्नई

99.06 रुपये

93.35 रुपये

लखनऊ

98.30 रुपये

89.02 रुपये

नोएडा

98.52 रुपये

89.21 रुपये

भोपाल

109.63 रुपये

97.43 रुपये

पटना

104.14 रुपये

94.88 रुपये

बेंगलुरु

104.70 रुपये

94.04 रुपये

अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम कैसे चेक करें

ग्राहक अपने मोबाइल पर बड़े आसानी से अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम (Shahar Me Petrol Diesel Ka Dam) का पता लगा सकते है। इसके लिए आप अपने मोबाइल पर इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर सेंड करना होगा। अगर आप बीपीसीएल के ग्राहक है तो आपको अपने मोबाइल पर RSPलिख कर 9223112222 नंबर पर भेज मैसेज भेज कर मौजूदा समय की जानकारी हासिल कर सकते हैं। एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर SMS सेंड कर आज के फ्यूल ऑयल का नया भाव जान सकते हैं।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story