×

Petrol Ka Dam: आज का पेट्रोल का दाम क्या है, डीजल की कीमत कितनी है, कब घटेगा Fuel Rate

Petrol Ka Dam: 10 दिनों से पेट्रोल के बाद में बढ़ोतरी नहीं हुई है। पेट्रोल की कीमत में आज भी इजाफा नहीं हुआ। ऐसे में पेट्रोल का रेट वहीं है जो पिछले दस दिनों से चल रहा है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shivani
Published on: 27 July 2021 8:06 AM IST
Petrol Ka Dam
X

पेट्रोल पंप (File Photo)

Petrol Ka Dam: भारत की सरकारी तेल कंपनियों (Oil Companies) ने आज का ईंधन का दाम (Fuel Rate) जारी कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil Price) की कीमत स्थिर रहने का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। कई दिनों से पेट्रोल का दाम (Petrol Ka Dam) में कोई बदलाव नहीं हुआ। ऐसे में पेट्रोल की कीमत (Petrol Ki Kimat) में बढ़ोतरी पर फिलहाल ब्रेक लगा हुआ है। ग्राहकों के लिए पेट्रोल के रेट (Petrol Ka Rate) में इजाफा न होना राहत भरी खबर है। वो वहीं ऐसे समय में जब पेट्रोल पहले ही कई शहरों में 105 रुपए से ज्यादा का बिक रहा है और कहीं-कहीं तो पेट्रोल का दाम (Petrol Price) 110 रुपए लीटर के पार पहुंच गया है। डीजल का दाम (Diesel ka Dam) भी लगभग 15 दिनों से ज्यों का त्यों बना हुआ है।

पेट्रोल का दाम कितना बढ़ा (Petrol Ka Dam Aaj Kitna Badha)

दरअसल, 10 दिनों से पेट्रोल के बाद में बढ़ोतरी नहीं हुई है। दाम भले ही कम न हुए हों लेकिन पिछले महीनों में पेट्रोल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद एक दम से कीमत का स्थिर हो जाना ग्राहकों के लिए अच्छा संकेत है। आज के पेट्रोल के दाम (Aaj Ka Petrol Ka Dam) की बात करें तो पेट्रोल की कीमत में आज भी इजाफा नहीं हुआ। ऐसे में पेट्रोल का रेट वहीं है जो पिछले दस दिनों से चल रहा है।


आज क्या है डीजल- पेट्रोल का दाम (Aaj Kya Hai Diesel Petrol Ka Dam)

27 जुलाई को पेट्रोल का दाम (27 July Petrol Price) 101.9 रुपए लीटर बिक रहा है। डीजल के दाम ने तो पेट्रोल से भी ज्यादा राहत दी है। 13 दिनों से डीजल के रेट (Diesel Ka Rate) में बदलाव न होने के बाद आज भी दाम स्थिर हैं। ऐसे में आज यानि 27 जुलाई को डीजल का दाम (27 July Ko Diesel Ka Dam) पिछले दिनों की तरह ही 89.93 रुपए लीटर है।

अब जान लीजिए कि आपके शहर में पेट्रोल का रेट क्या है आज...

शहर (City Petrol Price)

आज पेट्रोल का दाम (Aaj Ka Petrol Ka Dam)

आज डीजल का दाम (Aaj Ka Diesel Ka Dam)

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल का दाम (Delhi Petrol Diesel Price)

101.9

89.93

मुंबई में पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol Diesel Rate Mumbai)

107.89

97.51

चेन्नई में पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol Diesel Rate Chennai)

102.55

94.44

कोलकाता पेट्रोल-डीजल का दाम (Calcutta Petrol Diesel Rate)

102.14

93.08

लखनऊ में पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol Diesel Rate Lucknow)

98.98

90.32

भोपाल में पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol Diesel Rate Bhopal)

110.27

98.72

जयपुर में पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol Diesel Rate Jaipur)

108.78

99.08

पटना में पेट्रोल-डीजल का दाम (Patna Petrol Ka Rate)

104.31

95.57

बेंगलुरु में पेट्रोल-डीजल का दाम (Today Bangalore Petrol Diesel Price)

105.31

95.32

बता दें कि पेट्रोल के दाम में 16 जुलाई के बाद से नहीं बढ़ा है। आखिरी बार 15 जुलाई को पेट्रोल का दाम 35 पैसे बढ़ गया था। इसके पहले पेट्रोल की कीमत 101.6 रुपए प्रति लीटर थी। डीजल का रेट (Diesel Ka Rate) 14 जुलाई को 15 पैसे महंगा हो गया था। इसके पहले तक डीजल 89.78 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा था।

पेट्रोल के दाम कब होंगे कम (Petrol Ka Dam Kab Kam Hoga)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेट्रोल का दाम अगले महीने यानि अगस्त में घट सकते हैं। डीजल की कीमत में भी अगले महीने गिरावट आ सकती है। सवाल ये है कि ईंधन के दाम अगस्त में क्यों कम होंगे (Petrol Rate August Me Kyun Kam Honge) दरअसल, ओपेक प्लस देशों ने कच्चे तेल की सप्लाई बढ़ाने का फैसला लिया है। ऐसे में अगले महीने ने OPEC देश तेल का उत्पादन बढ़ा देंगे। कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ने से घरेलू बाजार में तेल की आपूर्ति होगी और कीमतों में कमी आने की उम्मीद है।



Shivani

Shivani

Next Story