TRENDING TAGS :
Petrol Ka Dam: आज कितना बढ़ा पेट्रोल-डीजल का दाम, एक क्लिक में जानें अपने शहर का Rate
Petrol Ka Dam: लगातार दो दिन की बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल-डीजल का दाम (Today Petrol-Diesel Price) स्थिर है।
Petrol Ka Dam: लगातार दो दिन की बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल-डीजल का दाम (Today Petrol-Diesel Price) स्थिर है। आज पेट्रोल की कीमत (Petrol ki Kimat) और डीजल की कीमत (Diesel Ki Kimat) में कोई कटौती नहीं की गई है।
आपको बता दें कि इस हफ्ते के अंत में कच्चा तेल की कीमत (Crude Oil Price) तेज हो कर बंद हुआ था, जिसका असर घरेलू बाजार (Domestic Market) पर पड़ा है। जानकारी के मुताबिक, 13 जून यानी आज पेट्रोल-डीजल का दाम (Today Petrol-Diesel Price) में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। दिल्ली में आज पेट्रोल का रेट (Aaj Petrol Ka Rate) 96.12 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है, जबकि डीजल का रेट (Aaj Diesel Ka Rate) 86.98 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।
आज पेट्रोल का दाम कितना है (Aaj Petrol Ka Dam Kitna Hai)
आपको बता दें कि रोज सुबह 6 बजे सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल के नए दाम (Aaj Petrol Ka Dam) और डीजल के नए दाम (Aaj Diesel Ka Dam) जारी करती है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार यानी 13 जून को सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) जैसे इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) ने ताजा पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol Diesel ki Kimat) जारी की है। आज पेट्रोल का भाव (Petrol Ka Bhav) और डीज़ल का भाव (Diesel Ka Bhav) स्थिर है, लेकिन कल तेल के दामों में बदलाव हुआ था। कल यानी 12 जून को देशभर के विभिन्न शहरों में पेट्रोल के दाम में 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 23 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ था।
राज्यों के नाम | आज पेट्रोल का दाम | आज डीजल का दाम |
दिल्ली | 96.12रुपये प्रति लीटर | 86.98 रुपये प्रति लीटर |
मुंबई | 102.30 रुपये प्रति लीटर | 94.39 रुपये प्रति लीटर |
कोलकाता | 96.06 रुपये प्रति लीटर | 89.83 रुपये प्रति लीटर |
चेन्नैई | 97.43 रुपये प्रति लीटर | 91.64 रुपये प्रति लीटर |
लखनऊ | 93.35 रुपये प्रति लीटर | 87.38 रुपये प्रति लीटर |
बेंगलुरु | 99.33 रुपये प्रति लीटर | 91.21 रुपये प्रति लीटर |
भोपाल | 104.29 रुपये प्रति लीटर | 95.60 रुपये प्रति लीटर |
रांची | 92.29 रुपये प्रति लीटर | 91.82 रुपये प्रति लीटर |
पटना | 98.21 रुपये प्रति लीटर | 92.29 रुपये प्रति लीटर |
अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत (How to Check Petrol Diesel Price)
उपभोक्ता अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का प्रतिदिन का दाम आसानी से जान सकते हैं। तेल रिफिलिंग कराने के लिए घर से निकलने से पहले वाहन चालक पेट्रोल डीजल का रोज़ का रेट SMSके जरिए जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर सेंड कर दें। वहीं बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर SMS सेंड कर नया भाव जान सकते हैं।
रोज 6 बजे बदलती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
बताते चलें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रतिदिन सुबह छह बजे बदलाव होता है और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है। बताते चलें कि कल यानी 11 जून को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (Petrol ki Kimat) 95.85 रुपये प्रति लीटर था, जबकि डीजल की कीमत (Diesel ki Kimat) 86.75 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था। इस साल पेट्रोल की कीमतों में लगभग 14 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है।