Petrol Ka Dam: दिल्ली-लखनऊ में 100 के करीब हुआ पेट्रोल का दाम, एक क्लिक में जानिए आपके शहर में ईंधन का रेट

Petrol Ka Dam: 5 जुलाई यानि आज का पेट्रोल का दाम लगभग 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है। बीते दिन पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी के बाद आज फिर पेट्रोल महंगा होने से आम आदमी का बजट बिगड़ गया।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shivani
Published on: 5 July 2021 2:20 AM GMT
Petrol Ka Dam
X

पेट्रोल पंप पर तेल भरता कर्मचारी

Petrol Ka Dam: सरकारी तेल कंपनियों ने आज का पेट्रोल और डीजल का दाम (Petrol Diesel Ka Dam) जारी कर दिया। वाहन चालकों की जेब पर लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम (Diesel Petrol rate) बढ़ने से दबाव बन रहा है। ऐसे में आज फिर पेट्रोल की कीमत (Petrol Ki Kimat) में बढ़ोतरी हो गई है। इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) ने पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें (Petrol Diesel Price Today) जारी की हैं। पेट्रोल की कीमत लगातार दूसरे दिन बढ़ गई है। साथ ही डीजल का रेट (Diesel Rate) भी बदल गया हैं।

पेट्रोल का दाम क्या है आज (Petrol Ka Dam Kya Hai Aaj)

5 जुलाई यानि आज का पेट्रोल का दाम लगभग 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है। बीते दिन पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी के बाद आज फिर पेट्रोल महंगा होने से आम आदमी का बजट बिगड़ गया। बता दें कि आज दिल्ली में पेट्रोल 99.92 रुपए प्रति लीटर हो गया। राजधानी दिल्ली में भी पेट्रोल का रेट 100 रुपए तक पहुंचने वाला है। हालांकि डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई है। ऐसे में दिल्ली में डीजल की गाड़ी रखने वालों को कुछ राहत है। वैसे मौजूदा समय में दिल्ली मे डीजल 89.42 रुपए का है।

आपके शहर में पेट्रोल -डीजल का रेट (Petrol Diesel Rate)

आइए जानते हैं कि आपके शहर में आज पेट्रोल का दाम क्या है (Petrol Ka Dam Kya Hai Aaj)? और आज डीजल का रेट (Aaj Diesel Ka Rate) क्या चल रहा है-

शहर (City Petrol Price)

आज पेट्रोल का दाम (Aaj Ka Petrol Ka Dam)

आज डीजल का दाम (Aaj Ka Diesel Ka Dam)

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल का दाम (Delhi Petrol Diesel Price)

99.9289.42

मुंबई में पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol Diesel Rate Mumbai)

105.9796.97

चेन्नई में पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol Diesel Rate Chennai)

100.893.96

कोलकाता पेट्रोल-डीजल का दाम (Calcutta Petrol Diesel Rate)

99.992.33

लखनऊ में पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol Diesel Rate Lucknow)

97.589.8

भोपाल में पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol Diesel Rate Bhopal)

108.2298.18

जयपुर में पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol Diesel Rate Jaipur)

106.798.52

पटना में पेट्रोल-डीजल का दाम (Patna Petrol Ka Rate)

102.0794.82

बेंगलुरु में पेट्रोल-डीजल का दाम (Today Bangalore Petrol Diesel Price)

103.2694.77

कितना बढ़ा पेट्रोल का दाम (Petrol Ka Dam Kitna Bada Hai)

भारत के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान मार्च-अप्रैल में पेट्रोल-डीजल का दाम नहीं बढ़ा था। ऐसे में दो मई को चुनाव नतीजे आने के बाद चार मई से तेल कीमतों में इजाफा होना शुरु हो गया। मई में कुल 16 बार तेल की कीमतों में इजाफा हुआ। दिल्ली में मई में पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ। वहीं जून में अबतक 6 बार दाम बढ़ चुके हैं। जून में पेट्रोल 1.66 रुपये जबकि डीजल 1.60 रुपये महंगा हुआ है। साल 2021 में अब तक कीमतें 48 बार बढ़ी हैं। इस दौरान पेट्रोल 12.14 रुपये महंगा हुआ।

SMS से पता करें पेट्रोल और डीजल की कीमत (How to Check Petrol Diesel Price)

अगर आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप पेट्रोल पंप जाए बिना, घर बैठे पता कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको 92249 92249 नंबर पर एक SMS भेजना होगा। SMS करने के लिए RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेज देना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो कि आपको IOCL की वेबसाइट से आसानी से मिल जाएगा।

Shivani

Shivani

Next Story