×

Petrol Ka Dam: इस महीने कितना बदला पेट्रोल का दाम, क्या है आज डीजल का रेट, चेक करें अभी

Petrol Ka Dam: पेट्रोल का दाम देश के लगभग 125 शहरों में 100 रुपए के पार है। कई शहर ऐसे हैं जहां एक लीटर पेट्रोल 110 रुपए से अधिक का मिल रहा है।

Shivani
Written By ShivaniNewstrack Network
Published on: 31 Aug 2021 2:23 AM GMT
Petrol Ka Dam
X

पेट्रोल पंप (Photo Social Media)

Petrol Ka Dam: आज पेट्रोल का दाम फिर नहीं बदला है। लगातार पेट्रोल का दाम स्थिर रहना एक लिहाज से ग्राहकों के लिए राहत पूर्ण है तो वहीं जो ग्राहक ईंधन सस्ता होने का इंतजार कर रहे हैं, उनकी उम्मीदों पर पानी फेरने जैसा है। दरअसल, पेट्रोल का दाम देश के लगभग 125 शहरों में 100 रुपए के पार है। कई शहर ऐसे हैं जहां एक लीटर पेट्रोल 110 रुपए से अधिक का मिल रहा है। जुलाई से पहले लगातार पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हो रही थी, जिसपर पिछले महीने ब्रेक लगा तो वाहनचालकों को राहत मिली। हालांकि तब से अब कर पेट्रोल की कीमत में मात्र दो बार ही गिरावट दर्ज हुई है।

आज पेट्रोल का दाम क्या है (Petrol Ka Dam Kya Hai)

सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी आज के ताजा पेट्रोल के दामों में परिवर्तन नहीं हुआ है। 31 अगस्त को पेट्रोल का रेट न तो कम हुआ और न ही पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी हुई। इसी के साथ आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम पुराना वाला ही है यानि 101.55 रुपए लीटर पेट्रोल बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल का दाम अन्य शहरों की तुलना में ज्यादा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 107.58 रुपए का है।

चलिए जानते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल का दाम कितना है ...

शहर (City Petrol Price)

आज पेट्रोल का दाम (Aaj Ka Petrol Ka Dam)

दिल्ली में पेट्रोल का दाम (Delhi Petrol Price)

101.55

मुंबई में पेट्रोल का दाम (Mumbai Petrol Price)

107.58

चेन्नई में पेट्रोल का दाम (Petrol Rate Chennai)

99.25

कोलकाता पेट्रोल का दाम (Calcutta Petrol Rate)

101.88

लखनऊ में पेट्रोल का दाम (Petrol Rate Lucknow)

98.62

भोपाल में पेट्रोल का दाम (Petrol Rate Bhopal)

109.97

जयपुर में पेट्रोल का दाम (Petrol Rate Jaipur)

108.48

पटना में पेट्रोल का दाम (Patna Petrol Ka Rate)

104.5

बेंगलुरु में पेट्रोल का दाम (Today Bangalore Petrol Price)

105.4

आज डीजल का दाम कितना हैं (Aaj Diesel ka Dam Kitna Hai)

हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड काॅर्पेरेशन, इंडियन आयर और तमाम तेल कंपनियों ने आज डीजल के जो रेट जारी किए हैं, उनमें भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। डीजल का रेट आज स्थिर हैं। इस महीने सिर्फ तीन बार डीजल के दाम बदले। डीजल की कीमतों में तीनो बार कमी आई जिसके बाद मौजूदा समय में दिल्ली में डीजल 89.98 रुपए लीटर है तो वहीं लखनऊ में डीजल की कीमत 89.35 रुपए है।

आपके शहर में डीजल का दाम क्या है...

शहर (City Diesel Price)

आज डीजल का दाम (Aaj Ka Diesel Ka Dam)

दिल्ली में डीजल का दाम (Delhi Diesel ka Dam)

89.98

मुंबई में डीजल कितने का है (Mumbai Me Diesel Kitne ka hai)

96.53

चेन्नई में डीजल का दाम (Petrol Diesel Rate Chennai)

93.57

कोलकाता डीजल का दाम (Calcutta Diesel Rate)

92.04

लखनऊ में डीजल का दाम (Diesel Rate Lucknow)

89.35

भोपाल में डीजल का दाम (Diesel Rate Bhopal)

97.78

जयपुर में डीजल का दाम (Diesel Rate Jaipur)

98.12

पटना में डीजल का दाम (Patna Diesel Ka Rate)

94.81

बेंगलुरु में डीजल का दाम (Today Bangalore Diesel Price)

94.39


Shivani

Shivani

Next Story