×

Petrol Ka Dam: नहीं बदला पेट्रोल-डीजल का दाम, जानें क्या है दिल्ली-लखनऊ में तेल का रेट

Petrol Ka Dam : देशवासियों को एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत मिली है। आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 6 Sept 2021 1:59 PM IST
Petrol Ka Dam: वाहन चालकों को बड़ी राहत, यहां चेक करें आज का पेट्रोल का दाम
X

पेट्रोल रिफिलिंग (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Petrol Ka Dam: देशवासियों को एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Ke Dam) में राहत मिली है। आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में कोई परिवर्तन नहीं है। वही बीते रविवार को पेट्रोल की कीमत (Petrol Ki Kimat) 13 से 15 पैसे की कमी हुई थी, जबकि डीजल की कीमत (Diesel Ki Kimat) 14-15 पैसे की कटौती हुई थी।

भारत कई राज्यों में पेट्रोल का दाम 100 का आंकड़ा पार कर चुका है। वहीं महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।

आज पेट्रोल-डीजल का दाम कितना है

सरकारी तेल कंपनियां जैसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन आयल व रिलाइंस पेट्रोलियम रोजाना सुबह 6 बजे ईंधन के दाम जारी करती हैं। इसी कड़ी में 6 सितंबर 2021 को पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं। पेट्रोल के रेट ने आज ग्राहकों को एक बार फिर राहत दी है। आज पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे की कमी आई है। जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 101.39 रुपये प्रति लीटर हो गया है, वहीं डीजल का दाम 88.62 रुपये/लीटर है। इसके पहले अगस्त महीने में दो बार पेट्रोल के दाम कम हुए थे। तब 101.55 रुपए का एक लीटर पेट्रोल मिल रहा था।

आज पेट्रोल का दाम क्या है (Petrol Ka Dam Kya Hai)

शहर

आज का पेट्रोल का दाम (Aaj Ka Petrol Ka Dam)

आज डीजल का दाम (Aaj Ka Diesel Ka Dam)

दिल्ली

101.19 रुपये/लीटर

88.62 रुपये/लीटर

मुंबई

107.26 रुपये/लीटर

96.19 रुपये/लीटर

चेन्नई

98.96 रुपये/लीटर

93.26 रुपये/लीटर

कोलकाता

101.62 रुपये/लीटर

91.71 रुपये/लीटर

लखनऊ

98.30 रुपये/लीटर

89.02 रुपये/लीटर

नोएडा

98.52 रुपये/लीटर

89.21 रुपये/लीटर

भोपाल

109.63 रुपये/लीटर

97.43 रुपये/लीटर

बेंगलुरु

104.70 रुपये/लीटर

94.04 रुपये/लीटर

पटना

103.79 रुपये/लीटर

94.55 रुपये/लीटर

कैसे चेक करें पेट्रोल डीजल का दाम (How to Check Petrol Diesel Price)

हर रोज सुबह 6 बजे तक पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए जाते हैं। अगर आप नए दाम के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर सेंड करना होगा। वहीं बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं।

वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर SMS सेंड कर नया भाव जान सकते हैं। जाहिर है कि कभी कभी पेट्रोल और डीजल का दाम न पता होने पर आपको दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है, ऐसे में इस बेहद आसान तरीके से आप खुद ही घर से निकलने से पहले पेट्रोल डीजल का रोज़ का रेट SMS के जरिए जान सकते हैं।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story