×

Petrol Ka Dam: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, एक क्लिक में जानें कितने का है तेल

Petrol Ka Dam: आज पेट्रोल के दाम में 27 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है, वहीं डीजल का रेट 23 पैसे हो गया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 12 Jun 2021 2:43 AM GMT (Updated on: 12 Jun 2021 2:49 AM GMT)
Petrol-Diesel Price Today
X

पेट्रोल पंप (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

Petrol Ka Dam: आज लगातार दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol-Diesel Ka Dam) में इजाफा दर्ज किया गया है। आज पेट्रोल का दाम (Petrol Ka Dam) 27 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है, वहीं डीजल का रेट (Aaj Diesel Ka Rate) 23 पैसे हो गया है।

दरअसल, वैश्विक बाजार में इस हफ्ते के अंत में कच्चा तेल की कीमत (Crude Oil Price) में तेजी दर्ज की गई है, जिसका सीधा असर घरेलू बाजार (Domestic Market) पर पड़ा है। यही वजह है कि आज यानी 12 जून को भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Today Petrol-Diesel Price) में बदलाव देखने को मिला है।

आज फिर बढ़ा पेट्रोल-डीजल का दाम (Petrol-Diesel Price)

जानकारी के मुताबिक, आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में (Petrol-Diesel Ki kimat) में फिर वृद्धि हुई है। आज पेट्रोल का रेट (Aaj Petrol Ka Rate) 27 पैसे तेज हो गया है, जबकि डीजल का रेट (Aaj Diesel Ka Rate) 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। ईंधन (Fuel) के बढ़ते कीमतों के बाद आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (Petrol Ki kimat) 96.12 रुपये प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल की कीमत (Diesel Ki kimat) 86.98 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लद्दाख में पेट्रोल का खुदरा भाव 100 का आंकड़ा पार कर चुका है।

आज पेट्रोल का दाम कितना है (Aaj Petrol Ka Dam Kitna Hai)

जानकारी के मुताबिक, शनिवार यानी 12 जून को भी सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) ने पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol Diesel ki Kimat) बढ़ा दी है। आज देशभर के विभिन्‍न शहरों में पेट्रोल के दाम में 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 23 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ है। वहीं कल भी पेट्रोल का रेट (Aaj Petrol Ka Rate) और डीजल का रेट (Aaj Diesel Ka Rate) बढ़ा हुआ था। कल यानी 11 जून को पेट्रोल के दाम में 25-29 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल के दाम में 27-30 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ था।

शहरपेट्रोल का दाम डीजल का दाम

दिल्ली

96.12 रुपए प्रति लीटर

86.98 रुपए प्रति लीटर

मुंबई

102.30 रुपए प्रति लीटर

94.39 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता

96.06 रुपए प्रति लीटर

89.83 रुपए प्रति लीटर

चेन्नई

97.43 रुपए प्रति लीटर

91.64 रुपए प्रति लीटर

लखनऊ

93.35 रुपए प्रति लीटर

87.38 रुपए प्रति लीटर

भोपाल

104.29 रुपए प्रति लीटर

95.60 रुपए प्रति लीटर

रांची

92.29 रुपए प्रति लीटर

91.82 रुपए प्रति लीटर

बेंगलुरु

99.33 रुपए प्रति लीटर

91.21 रुपए प्रति लीटर

चंडीगढ़

92.45 रुपए प्रति लीटर

86.63 रुपए प्रति लीटर

अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत (How to Check Petrol Diesel Price)

उपभोक्ता अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का प्रतिदिन का दाम आसानी से जान सकते हैं। तेल रिफिलिंग कराने के लिए घर से निकलने से पहले वाहन चालक पेट्रोल डीजल का रोज़ का रेट SMSके जरिए जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर सेंड कर दें। वहीं बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर SMS सेंड कर नया भाव जान सकते हैं।

रोज 6 बजे बदलती है पेट्रोल-डीजल की कीमत

बताते चलें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रतिदिन सुबह छह बजे बदलाव होता है और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

बताते चलें कि कल यानी 11 जून को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (Petrol ki Kimat) 95.85 रुपये प्रति लीटर था, जबकि डीजल की कीमत (Diesel ki Kimat) 86.75 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था। इस साल पेट्रोल की कीमतों में लगभग 14 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story