Positive Pay System: पीएनबी करने जा बड़ा बदलाव, चेक लेनदेन पर लागू होगा पीपीएस, जानिए क्या है ये नियम

Positive Pay System: PNB ने पहले 01 जनवरी, 2021 से CTS समाशोधन में प्रस्तुत 50,000 रुपये और उससे अधिक के चेक के लिए PPS पेश किया था।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 4 March 2023 10:29 AM GMT
Positive Pay System
X

Positive Pay System (सोशल मीडिया)  

Positive Pay System: देश के दूसरे सबसे बड़े सरकार बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहकों के लिए कुछ बदलाव करने वाली है। अगर आप पीएनबी के ग्राहक हैं तो यह बदलाव की खबर जरूर पढ़ ले, ताकि भविष्य आपको परेशानी का सामना करना पड़े। दरअसल, पीएनबी ग्राहकों को लेन-देन में धोखाधड़ी से बचाने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) को लागू करने जा रही है। बैंक पांच लाख रुपये या फिर उससे अधिक के चेक से भुगतान पर PPS को लागू करने जारी रही है। यह नया नियम आगामी अप्रैल 2023 से लागू हो जाएगा।

पहले 10 लाख से अधिक राशि पर होता था उपयोग

बैंक से मिली जानकारी मुताबिक, फिलहाल पीएनबी में पीपीएस का उपयोग अभी 10 लाख रुपये या उससे अधिक की राशि चेक से लेनदेन पर किया जाता है। अब बैंक पीपीएस का उपयोग 5 लाख रुपये से अधिक राशि पर चेक के लेनदेन पर लागू करने जा रही है। यह नया नियम 5 अप्रैल, 2023 से लागू हो रहा है।

2021 से लागू है PPS बैंक में

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार, PNB ने पहले 01 जनवरी, 2021 से CTS समाशोधन में प्रस्तुत 50,000 रुपये और उससे अधिक के चेक के लिए PPS पेश किया था। आरबीआई ने सिफारिश की थी कि इस सुविधा का लाभ उठाना खाताधारक के विवेक पर है और बैंक इसे 5 लाख रुपये और उससे अधिक के चेक के लिए अनिवार्य बनाने पर विचार कर सकते हैं।

बता दें कि रिजर्व बैंक ने Cheque Truncation System (CTS) के लिए पॉजिटिव पे प्रणाली की घोषणा अगस्त 2020 में हुई थी। हालांकि रिजर्व बैंक इसमें बदलाव करते हुए 1 जनवरी, 2021 को चेक क्लीयरिंग के लिए पॉजिटिव पे प्रणाली को उतारा था। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने पॉजिटिव पे सिस्टम को बनाया था।

पीपीएस क्या है?

सकारात्मक भुगतान प्रणाली चेक धोखाधड़ी को रोकने के लिए चेक के मुख्य विवरण को मान्य/पुष्टि करने की एक प्रक्रिया है। यह चेक से छेड़छाड़/परिवर्तन के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए एक उपाय है। सकारात्मक भुगतान प्रणाली में बैंक को आहर्ता द्वारा चेक के प्रमुख विवरणों की पुन: पुष्टि करना शामिल है, जिसे भुगतान प्रक्रिया के समय प्रस्तुत चेक के साथ क्रॉस-चेक किया जाएगा।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story