×

लखपति बनना आसान: कम बचत पर ज्यादा रिटर्न, जानिए कैसे मिलेगा मुनाफा

अगर आप समय से आरडी (RD) की किस्त नहीं जमा करते हैं तो आपको जुर्माना देना होगा। किस्त में देरी होने पर आपको हर महीने एक फीसदी जुर्माना देना होगा।

suman
Published on: 23 Feb 2021 9:30 AM IST
लखपति बनना आसान: कम बचत पर ज्यादा रिटर्न, जानिए कैसे मिलेगा मुनाफा
X
आपके बचत के पैसे पर यहां मिलेगा शानदार रिटर्न, 10 हजार बचाने पर होगा 16 लाख का फायदा

नई दिल्ली: मनुष्य जीवन में पैसा कमाना और उसे सुरक्षित रखना चाहता है।ऐसी ही चाहत हर किसी की होती है। अगर आप पूरी तरह से सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं यानी आपको अपने निवेश पर किसी प्रकार का कोई जोख़िम नहीं चाहिए तो पोस्ट ऑफिस आपके लिए बेहतर​ विकल्प साबित हो सकता है। पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में बेहतर रिटर्न भी मिलता है। पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम बेहतर होती हैं। इसमें कम लागत के साथ निवेश करने पर मोटी कमाई हो जाती है। ऐसे ही पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट इसमें आपको बेहतर रिटर्न मिलता है।

कम पैसों के साथ निवेश की शुरुआत

कुल मिलाकर इस स्कीम के जरिए आप बहुत कम पैसों के साथ निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें इसके अलावा आपके पैसे भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। इसमें आप 100 रुपये महीने से निवेश कर सकते हैं। अधिक से अधिक की कोई लिमिट नहीं है। आप कितना भी निवेश कर सकते है। पोस्ट ऑफिस RD डिपॉजिट अकाउंट बेहतर ब्याज दर के साथ छोटी किस्तों जमा करने की एक सरकार की गारंटी योजना है।

यह पढ़ें...कर्नाटक में भयानक विस्फोट: बिछ गईं लाशें ही लाशें, चारों तरफ मची चीख पुकार

जमा धन पर ब्याज

पोस्ट ऑफिस में जो आरडी (RD) अकाउंट ओपन होता है वो 5 साल के लिए होता है। इससे कम समय के लिए नहीं खुलता। हर तिमाही (सालना रेट पर) जमा धन पर ब्याज का कैलकुलेशन किया जाता है। फिर इसे हर तिमाही के आखिरी में आपके अकाउंट में चक्रवृद्धि ब्याज के साथ जोड़ दिया जाता है। इंडिया पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट के मुताबिक,आरडी RD स्कीम पर मौजूदा समय में 5.8 फीसदी ब्याज दी जा रही है।केंद्र सरकार हर तिमाही अपनी सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स में हर तिमाही ब्याज दर की घोषणा करती है।

मिलेंगे 16 लाख से अधिक

अगर आप हर महीने पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में 10 हजार रुपए का निवेश करते हैं, वो भी 10 साल के लिए, तो उसे मेच्योरिटी पर 16,26,476 लाख रुपये मिलेंगे।

यह पढ़ें...खदान में मिले दो बेशकीमती हीरे: मजदूरों की बदली किस्मत, इतनी है कीमत

हर महीने एक फीसदी जुर्माना देना होगा

अगर आप समय से आरडी (RD) की किस्त नहीं जमा करते हैं तो आपको जुर्माना देना होगा. किस्त में देरी होने पर आपको हर महीने एक फीसदी जुर्माना देना होगा। इसके साथ ही अगर आपने लगातार 4 किश्तें नहीं जमा की तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा। हालांकि अकाउंट बंद होने पर इसे अगले 2 महीने के लिए फिर से एक्टिवेट किया जा सकता है।



suman

suman

Next Story