TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bank FD Rate Increase: अब इस बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया जोर का झटका, नया परिवर्तन कल से होगा लागू

Punjab and Sind Bank FD Rate Hike: अब पंजाब एंड सिंध बैंक नें अलग-अलग अवधि की एफडी पर अलग-अलग ब्याज दरों को निर्धारित किया है।

Vidushi Mishra
Published on: 10 July 2022 6:44 PM IST
Bank FD Rate Increase: अब इस बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया जोर का झटका, नया परिवर्तन कल से होगा लागू
X
Click the Play button to listen to article

Punjab and Sind Bank FD Rate Hike: बैंक ग्राहकों को एक और सरकारी बैंक ने जोर का झटका दिया है। जीं हां अब पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (PSB FD Rates) में बढ़ोत्तरी करने का एलान किया है। फिक्स्ड रेट के बढ़ने से इसका सीधा असर बैंक ग्राहकों पर पड़ेगा। साथ ही अब ग्राहकों को एफडी स्कीम (Punjab and Sind Bank FD Rates) पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा।

ऐसे में अब पंजाब एंड सिंध बैंक नें अलग-अलग अवधि की एफडी पर अलग-अलग ब्याज दरों को निर्धारित किया है। जिसके तहत बैंक ने यह नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर बढ़ाने का एलान किया है। बता दें, बैंक की ये नई दरें कल से यानी 11 जुलाई 2022 से लागू की जाएगी।

जानकारी देते हुए बता दें, कि बैंक ने इसी महीने की शुरूआत में 1 जुलाई 2022 को अपनी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। दरअसल बीते कुछ समय से सरकारी और प्राइवेट सेक्टर की बैंक अपनी एफडी और सेविंग खाते की ब्याज दरों में लगातार बढ़ोत्तरी कर रहे हैं। इससे पहले इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी अपने ग्राहकों को जोर का झटका बैंक दरों को बढ़ाते हुए दिया था।

बैंकों के ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी करने की वजह रिजर्व बैंक द्वारा मई और जून के महीने में मिलाकर कुल 0.90% प्रतिशत रेपो रेट में बढ़ोत्तरी करना है। जिसका सीधा असर बैंक के जमा खातों और एफडी की ब्याज दरों पर पड़ा है। आइए पंजाब और सिंध बैंक की लेटेस्ट ब्याज दरों (Punjab and Sind Bank Latest FD Rates) के बारे में आपको बताते हैं-

2 करोड़ रुपये की FD पर रेट ऑफ इंटरेस्ट
Rate of interest on FD of Rs 2 crore

7 से 14 दिन- 2.80%

15 से 30 दिन- 2.80%

31 से 45 दिन- 2.80%

46 से 90 दिन- 3.70%

91 दिन से 120 दिन- 3.90%

121 दिन से 150 दिन- 3.90%

151 दिन से 179 दिन- 3.90%

180 दिन से 269 दिन- 4.45%

270 दिन से 364 दिन- 4.50%

1 साल से 2 साल तक- 5.35% (पहले 5.25%)

2 साल से लेकर 3 साल तक- 5.40% (पहले 5.40%)

3 साल से 5 साल तक- 5.60% (पहले 5.55%)

5 से 10 साल तक- 5.55%

बचत अकाउंट खाते पर रेट ऑफ इंटरेस्ट
Rate of Interest on Savings Account Account

1 करोड़ के डिपॉजिट पर- 2.80%

1 करोड़ से लेकर 100 करोड़ के डिपॉजिट पर- 2.90%

100 करोड़ से ऊपर के डिपॉजिट पर- 3.00%



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story