TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ram Mandir: बाजारों में निकलेगी राम फेरी, होंगे राम संवाद कार्यक्रम, शुरू होगा 'हर शहर हर घर अयोध्या अभियान'

Ram Mandir: विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) दिल्ली सहित देश भर के सभी राज्यों में व्यापक स्तर पर "हर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या" राष्ट्रीय अभियान चलाएगा। यह अभियान नए साल से शुरू हो रहा है।

Viren Singh
Published on: 25 Dec 2023 2:11 PM IST
Ram Mandir
X

Ram Mandir: (सोशल मीडिया)  

Ram Mandir: आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के मंदिर के शुभारंभ एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भारत में एक अविस्मरणीय दिन बनाने तथा उस दिन देश भर में दीपावली मनाये जाने के विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) दिल्ली सहित देश भर के सभी राज्यों में व्यापक स्तर पर "हर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या" राष्ट्रीय अभियान चलाएगा।

22 जनवरी तक चलेगा महाअभियान

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने का कि श्री राम किसी एक समुदाय के नहीं बल्कि भारत की आत्मा हैं जो देश की प्राचीन संस्कृति, सभ्यता तथा संस्कारों को परिलक्षित करते हैं और इसी दृष्टि से कैट ने 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चलाये जा रहे अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का निश्चय किया है।

अभियान को लेकर व्यापारी संगठनों को एडवाइजरी जारी

खंडेलवाल ने बताया कि इस संबंध में कैट ने देश भर के हज़ारों व्यापारी संगठनों को एक एडवाइज़री जारी कर आग्रह किया है कि 1 जनवरी से 22 जनवरी तक देश के सभी राज्यों के प्रत्येक शहर में व्यापारी संगठन अन्य सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों के साथ सक्रिय रूप से "हर शहर अयोध्या-हर घर अयोध्या" अभियान चलायें। इस अभियान के अंतर्गत कैट ने देश भर के बाज़ारों में 5 हज़ार से अधिक राम फेरी निकालने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह राम फेरियां बाज़ारों में राम भजन कर अलख जगायेंगी। वहीं लगभग 2500 से अधिक राम संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे, जिसमें लोगो को इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश भर के अधिकतम बाज़ारों एवं व्यापारियों के घरों में 5 हज़ार से अधिक राम चौकी आयोजित कर प्रभु श्री राम के भजन कार्यक्रम का आयोजन किए जाने का लक्ष्य रखा है।

बाजारों में प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण

कैट ने यह भी आग्रह किया है कि बाज़ारों में होर्डिंग भी लगाये जायें तथा दुकानों एवं वाहनों पर श्री राम मंदिर के स्टीकर, पोस्टर आदि लगाना तथा श्री राम कार्ड वितरित वितरित किए जाएँगे। खंडेलवाल ने बताया कि 22 जनवरी को दिल्ली सहित देश भर के सभी बाज़ारों में आकर्षक रोशनी कर बाज़ारों को जगमगाया जाएगा। वहीं उसी दिन दिल्ली सहित देश भर के सभी शहरों में अनेक स्थानों पर मंदिरों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर श्री राम मंदिर के मॉडल एवं चित्र रख कर अयोध्या के आयोजन को बड़ी एलईडी के ज़रिए लोगों को सीधा प्रसारण दिखाने की भी व्यवस्था की जाएगी। तथा उस दिन विश्व हिंदू परिषद द्वारा तय किए गए सभी कार्यक्रमों को अपने शहरों में व्यापारी पूरी तरह मनायेंगे। कैट ने व्यापारियों से यह अभी आग्रह किया है 22 जनवरी को अपने घरों में रंगोली बनाकर तथा दिवाली जैसी रोशनी एवं सजावट कर श्री राम की पूजा अर्चना करें।

उपहार के रूप में दिन राम मंदिर मॉडल

कैट ने देश भर के व्यापारियों को सुझाव दिया है कि श्री राम मंदिर की स्मृति को संजोये रखने के लिए व्यापारी एक-दूसरे को श्री राम मंदिर के मॉडल को उपहार स्वरूप में दें। इसके साथ ही बाज़ारों में राम ध्वजा सहित श्री राम के चित्र एवं अनेक वस्तुओं पर राम मंदिर की प्रतिकृति छपी अथवा उकेरी चीज़ें भी दिखाई देनी शुरू उम्मीद है कि इन सब की बिक्री देश भर में बड़े पैमाने पर होगी।



\
Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story