×

Repo Rate: RBI ने पांच साल बाद घटाया रेपो रेट, जानिए होम लोन सहित किसमें क्या होगा असर

Repo Rate: एमपीसी की बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट घटाने की घोषणा की है। रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंटर की कटौती की है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 7 Feb 2025 10:26 AM IST (Updated on: 7 Feb 2025 10:49 AM IST)
rbi governer
X

rbi governer

RBI Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पांच साल बाद रेपो रेट घटा दिया है। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट घटाने की घोषणा की है। रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंटर की कटौती की है। इसे 6.5फीसदी से घटाकर 6.25 फीसदी कर दिया गया है।

20 लाख रुपए की सालाना आय को टैक्स फ्री करने के बाद रेपो रेट घटाने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। रेपो रेट घटाने से होम लोन की ईएमआई में भी कमी आने के आसार हैं। रेपो रेट घटना की घोषणा करते समय आरबीआई गवर्नर ने कहा कि एमपीसी के सभी सदस्यों ने दर कटौती के पक्ष में अपना मत दिया है।

महंगाई लक्ष्य से जुड़े फ्रेमवर्क में होगा बदलाव

आरबीआई गवर्नर के अनुसार महंगाई दर लक्ष्य के करीब है। इसका अर्थव्यवस्था पर बेहतर असर पड़ा है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने तीन दिवसीय बैठक के बाद ब्याज दरों पर निर्णय का भी एलान किया है। आरबीआई गवर्नर ने बताया कि महंगाई लक्ष्य से जुड़े फ्रेमवर्क में भी बदलाव किया जाएगा। साथ ही नये नियमों को भी चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। रेगुलेशन को संतुलित बनाए रखने पर विचार किया जा रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 7 फरवरी 2025 की एमपीसी की बैठक के बाद गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मॉनेटरी पॉलिसी का भी ऐलान किया। बाजार के एक्सपर्ट को यह उम्मीद थी कि एमपीसी की बैठक के बाद रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंटर की कटौती कर इसे 6.25 प्रतिशत किया जा सकता है। फरवरी 2023 से आरबीआई ने रेपो रेट को बदलाव नहीं किया और इसे 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा।

इससे पूर्व साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान आरबीआई ने ब्याज दरों में कटौती की गई थी। लेकिन बाद में धीरे-धीरे कर ब्याज दरों में 6.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गयी थी। यदि कटौती का ऐलान होता है कि काफी लंबे अरसे बाद ब्याज दरों में कटौती होगी। इससे आम जनता को काफी बड़ी राहत मिलेगी। होम लोन, वाहन, पसर्नल लोन की ईएमआई में कमी आएगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story