×

Reliance Foundation: धीरूभाई अंबानी की 92वीं जयंती, रिलायंस फाउंडेशन ने जारी कीं 5 हजार अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप, उत्तर प्रदेश के 628 विद्यार्थियों

Reliance Foundation: धीरूभाई अंबानी की 92वीं जयंती पर जारी की गई। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश दूसरा शीर्ष राज्य है जिसके सर्वाधिक छात्र स्कॉलरशिप के लिए चयनित हुए हैं। उत्तर प्रदेश के कुल 628 विद्यार्थी स्कॉलरशिप पाने में सफल रहे हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 28 Dec 2024 4:12 PM IST
Reliance Foundation (Pic- Social Media)
X

Reliance Foundation (Pic- Social Media)

Reliance Foundation: रिलायंस फाउंडेशन ने अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप के लिए पूरे भारत से 5 हजार स्नातक छात्रो का चयन किया है। चयनित छात्रों की लिस्ट धीरूभाई अंबानी की 92वीं जयंती पर जारी की गई। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश दूसरा शीर्ष राज्य है जिसके सर्वाधिक छात्र स्कॉलरशिप के लिए चयनित हुए हैं। उत्तर प्रदेश के कुल 628 विद्यार्थी स्कॉलरशिप पाने में सफल रहे हैं।

2024-25 की अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप के तहत प्रत्येक छात्र को 2 लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा। छात्रवृत्ति के लिए 1 लाख से अधिक स्नात्क छात्रों ने आवेदन दिया था। जिन छात्रों को चुना गया है उनमें से करीब 70 फीसदी की पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है।

स्कॉलरशिप का दायरा बड़ा ही व्यापक है, 29 राज्यों के 540 जिलों में से स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रों को चुना गया है। यह 5 हजार छात्र करीब 1300 शिक्षण संस्थानों से जुड़े हैं। सबसे अधिक जिन राज्यों के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी, उनमें आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र अव्वल हैं।

रिलायंस फाउंडेशन के प्रवक्ता ने 1 लाख से अधिक आवेदन आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “चयनित विद्यार्थी देश के सबसे मेधावी छात्रों में से एक हैं। शिक्षा भविष्य की कुंजी है, और हमें इन छात्रों की शैक्षणिक यात्रा का हिस्सा बनने पर गर्व है। प्रतिष्ठित रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप के माध्यम से हमारा लक्ष्य, छात्रों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुँचने में मदद करना है। ताकी भारत के विकास में वे अपना योगदान दे सकें। "

स्कॉलरशिप की पूरी लिस्ट www.reliancefoundation.org पर देखी जा सकती है। 17-अंकीय आवेदन संख्या या पंजीकृत ईमेल आईडी दर्ज करके परिणाम जाना जा सकता है। बताते चलें कि दिसंबर 2022 में रिलायंस के फाउंडर- चेयरमैन धीरूभाई अंबानी की 90वीं जयंती पर, रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने अगले 10 वर्षों में 50,000 छात्रवृत्तियों की घोषणा की थी। तब से, हर साल 5,100 छात्रों को छात्रवृत्तियां दी जा रही है। भारत की सबसे बड़ी निजी छात्रवृत्ति का रिकॉर्ड भी रिलायंस फाउंडेशन की स्कॉलरशिप के नाम है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story