×

रिलायंस ने बनाया नया रिकॉर्ड: एशिया में 10वें तो देश में बनी नंबर एक

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आई तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। शेयर ने एक हफ्ते में 16 फीसदी, एक महीने में 24 फीसदी, तीन महीने में 57 फीसदी, 9 महीने में 55 फीसदी और एक साल में 70 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।

Newstrack
Published on: 24 July 2020 2:38 PM IST
रिलायंस ने बनाया नया रिकॉर्ड: एशिया में 10वें तो देश में बनी नंबर एक
X

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज दिनों-दिन एक नई ऊंचाई को छू रही है। इसीके साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ऐसा करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। रिलायंस के शेयर में आई तेजी की वजह से मार्केट कैप में उछाल आया है। NSE (Nation Stock Exchange) पर रिलायंस का शेयर फिलहाल (12:20 PM) 3.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा। यह 2100 रुपये के भाव के ऊपर बना हुआ है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप सबसे उच्चतम स्तर पर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आई तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। शेयर ने एक हफ्ते में 16 फीसदी, एक महीने में 24 फीसदी, तीन महीने में 57 फीसदी, 9 महीने में 55 फीसदी और एक साल में 70 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।

यहां देखें- देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट

>रिलायंस इंडस्ट्रीज- मार्केट कैप-14.40 लाख करोड़ रुपये

>टीसीएस (टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेस)- मार्केट कैप-8 लाख करोड़ रुपये

>HDFC बैंक- मार्केट कैप-6 लाख करोड़ रुपये

>HUL (हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड)- मार्केट कैप-5 लाख करोड़ रुपये

>इन्फोसिस- मार्केट कैप-3.90 लाख करोड़ रुपये

>HDFC लिमिटेड- मार्केट कैप-3.20 लाख करोड़ रुपये

>भारती एयरटेल- मार्केट कैप-3 लाख करोड़ रुपये

>कोटक महिंद्रा बैंक- मार्केट कैप-2.67 लाख करोड़ रुपये

>ITC - (इंडियन टोबैको कंपनी)-मार्केट कैप-2.44 लाख करोड़ रुपये

>ICICI Bank - मार्केट कैप-2.30 लाख करोड़ रुपये

एशिया में रिलायंस 10वें पायदान पर दर्ज कराया अपना नाम

एशिया में सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस 10वें पायदान पर है। वैश्विक स्तर पर चीन की अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) 7वें स्थान पर है। दुनिया की 100 मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) भी शामिल है। BSE पर TCS के एक शेयर का भाव 2,170.75 रुपये है। फिलहाल टीसीएस का मार्केट कैप 109 अरब डॉलर यानी 8.14 लाख करोड़ रुपये है।



Newstrack

Newstrack

Next Story