×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Relaince Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज़ मीडिया विज़िबिलिटी रैंकिंग में भारत की नंबर वन कंपनी

Relaince Industries Media Visibility: विज़िकी के 2024 में विज़िबिलिटी इंडेक्स में भी ये भारत की सबसे अग्रणी कंपनी है। विज़िकी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने वाली मीडिया इंटेलिजेंस कंपनी है जो ये देखती है कि समाचारों में सबसे ज़्यादा कौनसी कंपनी बनी हुई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 30 Nov 2024 10:41 PM IST
Relaince Industries Media Visibility ( Pic- Newstrack)
X

Relaince Industries Media Visibility ( Pic- Newstrack)

Relaince Industries Media Visibility: रिलायंस इंडस्ट्रीज़ राजस्व, मुनाफ़े, मार्केट वैल्यू और सोशल इंपैक्ट के मामले में तो आगे है ही, विज़िकी के 2024 में विज़िबिलिटी इंडेक्स में भी ये भारत की सबसे अग्रणी कंपनी है। विज़िकी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने वाली मीडिया इंटेलिजेंस कंपनी है जो ये देखती है कि समाचारों में सबसे ज़्यादा कौनसी कंपनी बनी हुई है।

रिलायंस सुर्खियों में लगातार बनी रहती है और इसने इस मामले में कई बैंकिंग, फ़ाइनेंस और उपभोक्ता वस्तु बनाने वाली कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। विज़िकी का कहना है कि 2024 में रिलायंस का न्यूज़ स्कोर 100 में से 97.43 रहा। 2023 में ये 96.46 था, 2022 में 92.56 और 2021 में 84.9 और इन पाँचों साल में रिलायंस भारत में नंबर 1 बनी रही।

बाक़ी कंपनियों से तुलना की जाए तो रिलायंस देश की कई बड़ी कंपनियों से काफ़ी आगे है। जहाँ रिलायंस का न्यूज़ स्कोर 97.43 रहा, वहीं दूसरे नंबर पर आए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का स्कोर है 89.3, एचडीएफ़सी बैंक का 86.24, वन97 कम्युनिकेशंस का 84.63, आईसीआईसीआई बैंक का 84.33 और ज़ोमैटो का 82.94।

विज़िकी न्यूज स्कोर में भारती एयरटेल सातवें स्थान पर है और उसके बाद हैं इंफ़ोसिस, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ और चालीसवें स्थान पर है अडानी ग्रुप।

विज़िकी न्यूज़ स्कोर तय करते समय देखा जाता है कि कंपनी न्यूज़ में कितनी बनी रहती है, वो कितनी सुर्ख़ियों में आती है, कितनी जगहों पर वो छपी है और प्रकाशित सामग्री कितने लोगों तक पहुँच रही है। सबसे अधिक न्यूज़ स्कोर 100 होता है और इस अध्ययन में 4 लाख प्रकाशनों को शामिल किया जाता है। इतने सारे प्रकाशनों को पढ़ने और उसके विश्लेषण के लिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, बिग डेटा, मशीन लर्निंग और मीडिया इंटेलिजेंस का उपयोग कर तय किया जाता है कि कंपनी का न्यूज़ स्कोर क्या है।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story