×

जबरदस्त मुनाफे में रही रिलायंस जियो, रहा शानदार प्रदर्शन

रिलालंय जियो सबसे कम समय में देश के सबसे अग्रणी कंम्पनियों में शुमार हो गई है। जियों वर्ष 2016 में लांच हुई थी और इस समय सबसे ज्यादा मुनाफे वाली कम्पनी बन..

Deepak Raj
Published on: 18 Jan 2020 8:20 AM GMT
जबरदस्त मुनाफे में रही रिलायंस जियो, रहा शानदार प्रदर्शन
X

मुंबई। रिलालंय जियो सबसे कम समय में देश के सबसे अग्रणी कंपनियों में शुमार हो गई है। जियों वर्ष 2016 में लांच हुई थी और इस समय सबसे ज्यादा मुनाफे वाली कंपनी बन गई है। जियो का दिसंबर के तिमाही में कुल मुनाफा 11,640 करोड़ रुपये हुआ है। इसके साथ ही रिलायंस की टेलीकॉम कंपनी जियो का मुनाफा लगभग 63 फीसदी बढ़ गया है।

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 13.5 फीसदी बढ़कर 11,640 करोड़ रुपये रहा। साल 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 10,251 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी के आय की बात करें तो इसमें गिरावट आई है।

इस तिमाही में कंपनी का आय 1.4 फीसदी घटकर 168,858 करोड़ रुपये रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का उपभोक्‍ता वस्तुओं का खुदरा कारोबार दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 58 फीसदी बढ़कर 2,389 करोड़ रुपये रहा।

ये भी पढ़ें-भाजपा का आरोप, सिख विरोधी दंगों में संलिप्त लोगों को कांग्रेस ने बचाया

रिलायंस के जियों का शुद्ध लाभ 1,350 करोड़ रुपये हुआ

इस दौरान रिलायंस की टेलीकॉम इकाई जियो का शुद्ध लाभ 1,350 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मुताबिक जियो को इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 831 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या की बात करें तो 31 दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 32।1 फीसदी बढ़कर 37 करोड़ पहुंच गई है।

<iframe width="1440" height="777" src="https://www.youtube.com/embed/07nKoIN2-fg" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe>

मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा, ‘जियो की मोबाइल कनेक्टिविटी सेवाओं के ग्राहकों का उत्साह बेजोड़ है। जियो अपनी वायरलाइन बुनियादी ढांचा, मनोरंजन और एफटीटीएक्स (फाइबर टूर द एक्स-ऑप्टिकल फाइबर आधारित विभिन्न सेवाएं) सेवाओं के साथ बाजार को फिर से परिभाषित करने को प्रतिबद्ध है।’

बता दें कि शुक्रवार को रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का बीएसई इंडेक्स में शानदार प्रदर्शन रहा और कंपनी के शेयर में करीब 3 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई। कारोबार के अंत में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर भाव 2.79 फीसदी की बढ़त के साथ 1580.65 रुपये पर बंद हुआ।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story