TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Reliance Jio: जीवन जीने का अंदाज बदल देगा 5जी – आकाश अंबानी

Reliance Jio: रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि 5जी टेक्नोलॉजी भारतीयों के जीवन जीने के अंदाज को बदलने की ताकत रखता है। वह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित एक ‘पोस्ट बजट वेबिनार’ में बोल रहे थे।

Network
Newstrack Network
Published on: 28 Feb 2023 2:44 PM IST
Reliance Jio Infocomm Chairman Akash Ambani
X

Reliance Jio Infocomm Chairman Akash Ambani (Photo: Social Media)

Reliance Jio News: रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि 5जी टेक्नोलॉजी भारतीयों के जीवन जीने के अंदाज को बदलने की ताकत रखता है। वह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित एक ‘पोस्ट बजट वेबिनार’ में बोल रहे थे।मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वेबिनार का उद्घाटन किया। आकाश अंबानी ने जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क लॉन्च को दुनिया का सबसे बड़ा 5जी रोलआउट करार दिया।

5जी टेक्नोलॉजी की पहुंच 277 शहरों में

मात्र 5 महीने के भीतर जियो ने 40 हजार के करीब टॉवर साइट्स पर 2.5 लाख 5जी सेल्स लगा दिए हैं। रिलायंस जियो के इस बड़े इंफ्रा पर सवार कंपनी की सर्विस 277 शहरों में पहुंच गई है। आकाश अंबानी ने दावा किया कि 2023 तक रिलायंस जियो की ट्रू 5जी सर्विस हर ताल्लुका, हर शहर और हर गांव में मिलने लगेगी। 5जी टेक्नोलॉजी का विभिन्न क्षेत्रों में इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है और उसका हमारी जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा इस पर आकाश अंबानी ने काफी विस्तार से बात की। हेल्थ, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, गेमिंग से लेकर स्मार्टसिटी में 5जी के उपयोग बताए। आकाश अंबानी ने कहा कि देश 5जी का फायदा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

5जी सेवाओं के यह होगें फायदे

रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने द्वारा में 5जी सेवाओं की शुरुआत हाल ही में 5जी सर्विस लॉन्च की गई थी। 5जी नेटवर्क यूज़र्स को 4G से ज़्यादा हाई डेटा स्पीड देने का वादा करता है। 5G पर इंटरनेट स्पीड 4G के 100 Mbps पीक की तुलना में 10 Gbps तक जा सकती है। जो कि इसके पीक की रिकॉर्ड हुई स्पीड है। HD फॉर्मेट में तीन घंटे की फिल्म 5जी पर 2 से 5 मिनट में डाउनलोड की जा सकती है। फिलहाल 4जी पर उसी फिल्म के लिए 10 से15 मिनट लगते हैं। 5G नेटवर्क से यूट्यूब वीडियो या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग करते समय बफरिंग न के बराबर होने की उम्मीद है।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story