TRENDING TAGS :
रिलायंस जियो के तिमाही नतीजे घोषित, शुद्ध लाभ 45% बढ़ा
जियो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 44.9 प्रतिशत उछलकर 3,651 करोड़ रुपये रहा है।
Reliance Jio: टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) रिलायंस जियो (Reliance Jio) अक्सर अपने ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ नए प्लान्स और ऑफर्स लेकर आता है, जिस वजह से ग्राहक खींचे चले आते हैं। जियो की कई बेहतरीन सुविधाओं की वजह से ग्राहकों के बीच यह पसंदीदा कंपनी बन चुकी है। ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के साथ ही कंपनी अपने लिए भी मुनाफे का रास्ता खोलती है।
इस बीच सामने आया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल कंपनी जियो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 44.9 प्रतिशत उछलकर 3,651 करोड़ रुपये रहा है। यह बात खुद कंपनी द्वारा साझा की गई है। कंपनी ने आज यानी शुक्रवार को एक बयान में कहा कि एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में उसे 2,519 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
रिलायंस जियो की परिचालन आय जून 2021 को समाप्त तिमाही में 9.8 प्रतिशत बढ़कर 18,952 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 17,254 करोड़ रुपये थी। जियो के कुल ग्राहकों की संख्या जून तिमाही के अंत में 44 करोड़ और प्रति ग्राहक औसत आय 138.4 रुपये महीना रही। कंपनी ने आलोच्य तिमाही में 2.67 करोड़ नये ग्राहक जोड़े।
जियो के बढ़े ग्राहक
वहीं बीते दिनों टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) की ओर से जारी डेटा के मुताबिक, रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अप्रैल 2021 में 48 लाख नये यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। वहीं, उत्तर प्रदेश पूर्व (Eastern Uttar Pradesh) में जियो ने बड़ी बढ़त के साथ सबसे अधिक उपभोक्ता जोड़े हैं। अप्रैल में जियो ने 6.26 लाख से अधिक उपभोक्ता जोड़े हैं, वहीं एयरटेल ने लगभग 4.15 लाख उपभोक्ता जोड़े हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।