×

Reliance News : रिलायंस रिटेल ने डंज़ो में किया 20 करोड़ डॉलर का निवेश

Reliance News : डंज़ो को कुल 24 करोड़ डॉलर का निवेश मिला है। पूजीं से डंज़ो छोटे गोदामों का एक नेटवर्क तैयार करेगी।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 6 Jan 2022 2:05 PM GMT
Reliance News
X

Reliance News  (Social Media)

Reliance News : जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल ने भारत की प्रमुख क्विक कॉमर्स कंपनी डंज़ो में 20 करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा की है। इस निवेश से रिटेल सेक्टर में रिलायंस रिटेल की पकड़ और मजबूत होने की उम्मीद है। रिलायंस रिटेल अब डंज़ो में 25.8% हिस्सेदारी की मालिक होगी। डंज़ो को कुल 24 करोड़ डॉलर का निवेश मिला है। पूजीं से डंज़ो छोटे गोदामों का एक नेटवर्क तैयार करेगी, जिससे वस्तुओं की तत्काल डिलीवरी हो सके। साथ ही कंपनी बी2बी बिजनेस के विस्तार पर भी फोकस करेगी।

कंपनी का फोकस 15-20 मिनट में फल और सब्जियों की होम डिलीवरी

कंपनी की सेवाएं अभी 7 मैट्रो शहरों में उपलब्ध है जिसे जल्द ही 15 शहरों में विस्तारित किया जाएगा। 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले 'क्विक कॉमर्स कैटेगरी' बाजार में डंज़ो मार्केट लीडर है। हाल में कंपनी ने बैंग्लोर में अपनी सेवाएं शुरू की हैं। कंपनी का फोकस 15-20 मिनट में फल और सब्जियों की होम डिलीवरी पर है।फंडिंग के अलावा डंज़ो और रिलायंस रिटेल आपस में कुछ व्यावसायिक साझेदारी भी करेंगी। डंज़ो रिलायंस रिटेल द्वारा संचालित रिटेल स्टोर्स के लिए हाइपरलोकल लॉजिस्टिक्स प्रदान करेगी साथ ही जियोमार्ट के मर्चेंट नेटवर्क के लिए लास्ट माइल डिलीवरी की सुविधा भी देगी।

रिलायंस रिटेल के उपभोक्ताओं को अधिक सुविधाएं दे

निवेश पर बोलते हुए, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक, ईशा अंबानी ने कहा, "हम ऑनलाइन उपभोग पैटर्न में बदलाव देख रहे हैं और डंज़ो ने इस सेक्टर में हमें काफी प्रभावित किया है। डंज़ो के साथ साझेदारी से हम रिलायंस रिटेल के उपभोक्ताओं को अधिक सुविधाएं दे सकेंगे और रिलायंस रिटेल स्टोर्स से उत्पादों की तेज डिलीवरी से ग्राहकों को नया अनुभव दे सकेंगे। हमारे साथ जुड़े व्यापारियों को भी डंज़ो के हाइपरलोकल डिलीवरी नेटवर्क से मदद मिलेगी" डंज़ो के सीईओ और सह-संस्थापक कबीर विश्वास ने कहा, "हमारी स्थापना के बाद से ही हम एक बेजोड़ ग्राहक अनुभव प्रदान करने की कोशिश करते रहे हैं और यह फंडिंग राउंड हमारे दृष्टिकोण का एक शानदार सत्यापन है। रिलायंस रिटेल के इस निवेश के साथ हमारे पास एक दीर्घकालिक साझेदार होगा जिसके साथ हम तेजी से विकास कर सकेंगे।"

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story