TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Retail Inflation: जून में खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी से बढ़ी खुदरा महंगाई दर, मई के 4.31% से उछलकर 4.81% पर पहुंची

Retail Inflation Data For June 2023: सीपीई खुदरा महंगाई दर एक बार फिर उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। सांख्यिकी मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, CPI महंगाई मई महीने के 4.31 फीसद के मुकाबले जून में 4.81 प्रतिशत पर पहुंच गई।

Aman Kumar Singh
Published on: 12 July 2023 6:15 PM IST (Updated on: 12 July 2023 6:49 PM IST)
Retail Inflation: जून में खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी से बढ़ी खुदरा महंगाई दर, मई के 4.31% से उछलकर 4.81% पर पहुंची
X
Retail Inflation (Social Media)

Retail Inflation Data For June 2023: महंगाई दर के आंकड़े एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। लगातार चार महीनों से महंगाई दर में कमी देखी गई। आंकड़ों ने एक बार फिर यूटर्न लिया। जून 2023 में खाद्य वस्तुओं की कीमतों में जबरदस्त उछाल की वजह से खुदरा महंगाई दर में इजाफा देखने को मिला है। जून में खुदरा महंगाई दर 4.81 प्रतिशत रहा है, जबकि मई में यही दर 4.31 फीसदी रहा था।

क्या कहते हैं सांख्यिकी मंत्रालय के आंकड़े?

सांख्यिकी मंत्रालय (MoSPI) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य वस्तुओं (Food Items) की महंगाई दर में भारी वृद्धि देखने को मिली है। सीपीआई महंगाई मई के 4.31 प्रतिशत के मुकाबले जून में खुदरा महंगाई 4.81 प्रतिशत पर पहुंच गई। जून महीने में शहरी महंगाई (Urban Inflation) दर 4.33 फीसदी से बढ़कर 4.96 प्रतिशत हो गया। वहीं, ग्रामीण महंगाई (Rural Inflation) दर 4.23 फीसदी से बढ़कर 4.72 फीसद पर पहुंच गई। इस महीने खाद्य महंगाई दर 2.96 प्रतिशत से बढ़कर 4.49 फीसदी रही।

जून में सब्जियों की कीमतों में इजाफा

आंकड़ों में बताया गया है कि, सब्जियों के मामले में भी इस बार खुदरा महंगाई बढ़ी है। सब्जियों की महंगाई दर मासिक आधार पर -8.18 प्रतिशत से बढ़कर -0.93 फीसदी हो गई। दूसरी तरफ, बिजली, ईंधन की महंगाई दर में गिरावट देखी गई। यह मई की तुलना में 4.64 फीसदी से घटकर 3.92 फीसद हो गई। इसी तरह, हाउसिंग क्षेत्र (Housing Sector) की खुदरा महंगाई दर 4.84 प्रतिशत से गिरकर 4.56 फीसदी रह गई।

महंगी हुई दाल और सब्जियां

जून महीने में महंगाई दर में वृद्धि की बड़ी वजह अरहर (Arhar) समेत अन्य दालों की कीमतें रही हैं। जून में दालों की महंगाई दर (Inflation rate of pulses) 10.53 फीसद रही है, जबकि मई में 6.56 फीसदी रही थी। सब्जियों की महंगाई दर जून में -0.93 फीसद रही, जबकि मई में -8.18 फीसद थी।

मसाला, दूध, अनाज की महंगाई दर कितनी रही?

इसी तरह, मसालों की महंगाई बढ़कर 19.19 प्रतिशत रही, जो मई में 17.90 फीसदी थी। दूध और उससे बने उत्पादों की कीमतें अभी भी 8.56 प्रतिशत पर बनी हुई है। मई में ये 8.91 फीसदी थी। अनाज और उससे जुड़े उत्पाद की महंगाई दर 12.71 फीसदी रही, जो मई में 12.65 फीसदी रही थी। हालांकि, ऑयल एंड फैट्स (oils and fats inflation rate) की महंगाई दर -18.12 फीसदी पर आ गई है, जो मई में -16.01 फीसदी रही थी। इसी तरह, चीनी की महंगाई दर 3 फीसदी रही, जो बीते महीने 2.51 फीसदी थी।



\
Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story