TRENDING TAGS :
मध्य प्रदेश: CM शिवराज से मिले निवेशक, पीथमपुर में 600 करोड़ रुपए निवेश का दिया प्रस्ताव
भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार (19 जून) को निवेशकों से मुलाकात की। इस दौरान निवेशकों ने पीथमुर के विशेष आर्थिक जोन में 600 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का प्रस्ताव दिया।
आधिकारिक तौर पर जारी विज्ञप्ति के अनुसार, निवेशकों ने सीएम चौहान से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और निवेश प्रस्तावों पर चर्चा की। इस दौरान बेंगलुरू की कार्वी इलेक्ट्रानिक्स और मुंबई की रुसान फार्मा के प्रतिनिधियों ने निवेश प्रस्ताव दिए।
निवेशकों के प्रस्तावों का स्वागत किया
बयान के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान ने निवेशकों के प्रस्तावों का स्वागत किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारने में सक्रिय सहयोग किया जाए।
निवेशकों ने प्रदेश के माहौल की सराहना की
बयान में कहा गया कि निवेशकों ने प्रदेश के निवेश संवर्धन वातावरण और नीतियों की सराहना की। रुसान फार्मा ने विशेष आर्थिक जोन पीथमपुर में फार्मास्युटिकल संयंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। परियोजना में 600 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश की जानकारी दी गई। इसी तरह कार्वी इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी अपने प्रस्ताव के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी।