×

Rules Change: देश भर में आज से बदल गए ये नियम, डालेंगे आपकी जेब में सीधा असर

Rules Change from April 2024: तो आईए डालते हैं, 1 अप्रैल 2024 किन किन आर्थिक चीजों में बदलाव हुआ है। डेबिट कार्ड से लेकर गैस कीमतों तक में नए महीना लगते ही बदलाव हो गया है।

Viren Singh
Published on: 1 April 2024 9:08 AM IST (Updated on: 1 April 2024 9:11 AM IST)
Rules Change: देश भर में आज से बदल गए ये नियम, डालेंगे आपकी जेब में सीधा असर
X

Rules Change from 1st April 2024: वैसे तो हर महीने की पहली तारीख को कुछ न कुछ आर्थिक से जुड़े नियमों को बदलाव होता है। फिलहाल आज का दिन तो बेहद अहम है। आज से नया वित्तीय वर्ष 2024-25 से शुरू हो गया है। इस नए फाइनेंशियल ईयर में कुछ बदलाव हुए हैं, जिसको जानना बहुत जरूरी है, यह बदलाव सीधे लोगों को जेब को प्रभावित करेंगे। तो आईए डालते हैं, 1 अप्रैल 2024 किन किन आर्थिक चीजों में बदलाव हुआ है। डेबिट कार्ड से लेकर गैस कीमतों तक में नए महीना लगते ही बदलाव हो गया है।

बढ़ा गया डेबिट कार्ड का चार्ज

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। SBI के कुछ डेबिट कार्ड का सालाना मेंटेनेस चार्ज बढ़ा दिया है, जोकि 75 रुपए हो गया है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं। बैंक ने अपने ज्यादातर डेबिट कार्ड पर मेंटेनेंस चार्ज को बढ़ा दिया है। बैंक का कार्ड जारी करने का शुल्क कार्ड के प्रकार के आधार पर होगा। बैंक क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल कॉन्टैक्टलेस, प्लैटिनम डेबिट कार्ड जारी करता है। इन कार्ड का नया शुल्क शन्यू लेकर ₹300/+ प्लस जीएसटी कर दिया है। इसमें क्लासिक/सिल्वर/ग्लोबल/कॉन्टेक्टलेस डेबिट कार्ड का शुल्क 125-200 रुपये प्लस जीएसटी, यंग/गोल्ड/कॉम्बो डेबिट कार्ड/माय कार्ड (इमेज कार्ड) का शुल्क 175-250 रुपए + GST, प्लैटिनम डेबिट कार्ड का चार्ज 255-325 रुपये प्लस जीएसट और प्राइड/प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड का शुल्क 350 रुपए से लेकर 425 रुपये व जीएसटी हो गया है।

FasTag केवाईसी

अगर आपने 31 मार्च 2024 तक फास्टैग केवाईसी (Fastag KYC) को अपडेट नहीं किया है तो आज से फास्‍टैग यूज करने में समस्‍याओं का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि NHAI ने फास्टैग केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। इसलिए सबसे पहले इसकी केवाईसी करवा लें।

बदल गया NPS में लॉगिन का तरीका

1अप्रैल 2024 से नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को ऑपरेट करने का सिस्टम बदल गया है। सरकार ने ऑनलाइन फ्रॉड के चलते इसको और सुरक्षित कर दिया है। अब निवेशक या यूजर आधार बेस्ट ऑथेंटिकेशन के जरिये लॉगिन कर पाएंगे। पहले यह ओटीपी के माध्यम से लॉगिन होता था।

अब जुर्माना के साथ होगा पैन आधार लिंक

सरकार ने पैन कार्ड (Pan Card) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। पैन को आधार से लिंक (Pan-Aadhaar Link) करने की डेडलाइन 31 मार्च 2024 थी। अगर आपने इस डेडलाइन तक पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया गया तो आपका पैन नंबर (Pan Number) डीएक्टिवेट हो गया है। अब आप इसको जुर्माना भरकर लिंक करा सकते हैं।

एलपीजी गैस प्राइस

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर प्राइस (LPG Cylinder Price) की कीमतें तय होती है। 1 अप्रैल 2024 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां ने इस महीने की गैस की कीमतें तय कर दी हैं। कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ता को राहत दी है। देश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 30 रुपये की कटौती की है, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम यथावत रखे हैं।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story