×

Rule Change: जून की पहली तारीख से हो रहे ये 5 बड़े बदलाव, हर लोग-घर होगा प्रभावित

New Rule from 1st June: ऐसे में ये बहुत जरूरी हो जाता है कि आप जून की पहली तारीख से होने वाले वित्तीय बदलाव से परिचत हो जाएं, ताकि आपको किसी भी प्रकार से समस्या का सामना ना करना पड़े।

Viren Singh
Published on: 28 May 2024 11:21 AM IST (Updated on: 28 May 2024 11:28 AM IST)
Rule Change: जून की पहली तारीख से हो रहे ये 5 बड़े बदलाव, हर लोग-घर होगा प्रभावित
X

New Rule from 1st June: आज से तीन दिन बाद मई महीना खत्म हो रहा है। इसके बाद जून माह लग जाएगा और इसके लगते ही पहली दिन कई देश भर में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जो लोगों की जेब में अपना सीधा असर डालते हुए दिखाई दे सकते हैं। वैसे तो यह बदलाव हर महीने की पहली तारीख में होते हैं। इनमें से कुछ बदलाव तेल कंपनियों पर निर्भर करते हैं, लेकिन जून में कुछ और भी बदलने जा रहा है, जो यह लोगों को जूड़ा है। ऐसे में ये बहुत जरूरी हो जाता है कि आप जून की पहली तारीख से होने वाले वित्तीय बदलाव से परिचत हो जाएं, ताकि आपको किसी भी प्रकार से समस्या का सामना ना करना पड़े।

पहली जून से 5 बड़े बदलाव कुछ इस प्रकार

LPG के दाम

ऑयल मार्केटिंग कंपनिया हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को अपडेट करती हैं। इसके बाद लोगों को पता चलता है कि भाव में कटौती हुई या फिर बदलाव। 1 जून 2024 को सुबह छह बजे से संशोधित होंगे। 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में गिरावट के बाद से इसके भाव कई महीनों से स्थिर हैं, जबकि बीते कुछ महीनों 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिला चुका है। इन सिलेंडर के भाव में गिरावट होगी या फिर कटौती इसकी संभावना इस बहुत कम है, लेकिन सटीक जानकारी 1जून को मिलेगी।

ATF और CNG-PNG रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन (एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के दाम भी हर महीने की पहली तारीख को संशोधित करती हैं। ऐसे में पहली तारीख को इनकी नई कीमतें भी सामने आ सकती हैं. गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल महीने में एटीएफ की कीमतों में कटौती की गई थी। हवाई तेल के भाव एक महीने में दो बार संसोधित किये जाते हैं, जो महीने के पखवाड़े में किये जाते हैं।

SBI क्रेडिट कार्ड

जून की पहली डेट से सीबीआई अपने क्रेडिट कार्ड में कुछ बदलवा करने जा रहा है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) का नियम बदलने जा रहा है. एसबीआई कार्ड (SBI Card) के मुताबिक, जून 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सरकार से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे। इसमें स्टेट बैंक के ऑरम (AURUM), एसबीआई कार्ड एलिट (SBI Card ELITE), एसबीआई कार्ड एलिट एडवांटेज (SBI Card ELITE Advantage) और एबीआई कार्ड पल्स (SBI Card Pulse), सिम्पलीक्लिक एसबीआई कार्ड (SimplyCLICK SBI Card), सिम्पलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड (SimplyCLICK Advantage SBI Card) और एसबीआई कार्ड प्राइम (SBI Card PRIME) समेत कई कार्ड शामिल हैं। इससे जुड़ी विस्तार जानकारी के लिए अपने एसबीआई बैंक की शाखा से संपर्क कर सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट

जून महीने की पहली तारीख ड्राइविंग लाइसेंस में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जो कि लोगों के लिए राहत वाला है। 1 जून 2024 से प्राइवेट इंस्टीट्यूट (ड्राइविंग स्कूल) में भी ड्राइविंग टेस्ट हो सकेंगे। अभी तक ड्राइविंग टेस्ट सिर्फ RTO द्वारा सरकारी सेंटर में होते थे। 1 जून से प्राइवेट इंस्टिट्यूट में भी लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले लोगों का ड्राइविंग टेस्ट होगा और उन्हें लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा. हालांकि, इस बात का ध्यान रहे कि यह टेस्ट प्रक्रिया केवल उन प्राइवेट इंस्टिट्यूट में होगा जिन्हें RTO की तरफ से मान्यता दी जाएगी। इसके अलावा 18 साल से कम उम्र का नाबालिग गाड़ी चलाता हुआ पाया जाता है, तो फिर उस पर 25000 रुपये का जुर्माने के साथ 25 साल तक लाइसेंस बैन कर दिया जाएगा।

आधार कार्ड फ्री अपडेट

जून की 14 तारीख से लागू होगा. दरअसल, यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 14 जून कर दिया है। इसे कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है। अगर फ्री अपडेट चाहिए तो 14 जून से पहले इसका काम पूरा कर लें। इसके बाद आधार केंद्र में जाकर अपडेट करवाने पर 50 रुपये प्रति अपडेट चार्ज देना होगा। ऐसी कम ही संभावना है कि सरकार इस बार फ्री आधार अपड़ेट का टाइम बढ़ाए।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story