TRENDING TAGS :
Dollar vs Rupee: अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपया 7 पैसे गिरा, जानिए क्या कहना है विशेषज्ञों का?
Dollar vs Rupee: विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बीते शुक्रवार को 51.20 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की थी। वहीं, डॉलर सूचकांक 0.83 फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ है।
Dollar vs Rupee: भारतीय मुद्रा रुपए की गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में 7 पैसे नीचे जाकर 81.81 प्रति डॉलर (अनंतिम) पर बंद हुआ। इससे पहले बीते दो लगातार कारोबारी सत्र में रुपया डॉलर की तुलना में गिरावट पर बंद हुआ था।
81.84 पर खुला रुपया
इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज शुरुआती कारोबार में स्थानीय इकाई 81.84 पर खुला था। उसके बाद कारोबार में रुपया 81.74 के उच्च स्तर और 81.91 के निचले स्तर पर गया है। बाद में 81.81 पर बंद हुआ, जोकि पिछले बंद के मुकाबले 7 पैसे की गिरावट को दर्शाता है। बीते कारोबार के आखिरी दिन शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में 10 पैसे की गिरावट के साथ 81.74 पर बंद हुआ था।
गिरावट पर बाजार विशेषज्ञ का मत
भारतीय मुद्रा में आई गिरावट पर बीएनपी पारिबा के शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी का कहना है कि कमजोर घरेलू बाजारों और मजबूत डॉलर के वजह से स्थानीय मुद्रा में गिरावट आई है। साथ ही, एफआईआई के बहिर्वाह ने रुपये पर नकारात्मक दबाव डाला है।
उन्होंने कहा हम उम्मीद करते हैं कि वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने के बीच अमेरिकी डॉलर में मजबूती पर रुपया एक नकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ व्यापार करेगा। हालांकि, कमजोर कच्चे तेल की कीमतें रुपये को निचले स्तर पर समर्थन दे सकती हैं। इस सप्ताह आयोजित होने वाली बैठक के बाद हैं। ट्रेडर्स फेडरल ओपन मार्केट कमेटी आगे सतर्क रह सकते हैं।
डॉलर सूचकांक में वृद्धि
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.83 फीसदी बढ़कर 107.19 पर बंद हुआ है। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.76% गिरकर 86.95 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
एफआईआई की स्थिति
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, क्योंकि उन्होंने शुक्रवार को 751.20 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे। वहीं, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 11 नवंबर तक 14.72 अरब डॉलर बढ़कर 544.72 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो अगस्त 2021 के बाद से सबसे तेज वृद्धि है।
सेंसेक्स 0.84 फीसदी लुढ़का
सोमवार को घरेलू इक्विटी बाजार के मोर्चे पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 518.64 अंक या 0.84% गिरकर 61,144.84 पर बंद हुआ, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 147.70 अंक या 0.81% गिरकर 18,159.95 पर बंद हुआ है।