TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Rupee Rises: गिरावट से उभरा रुपया, शुरुआती कारोबार में 8 पैसे बढ़ा, 1985 के बाद पहली बार लगातार 10 महीनें लुढ़का

Rupee Rises: बीते कई दिनों बाद भारतीय मुद्रा रुपया में तेजी आई है।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 1 Nov 2022 9:49 AM IST (Updated on: 1 Nov 2022 12:48 PM IST)
Rupee Rises
X

Rupee Rises (सोशल मीडिया) 

Rupee Rises: बीते कई महीनों से भारतीय मुद्रा रुपया में उतार चढ़ाव स्थिति थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते कल की सत्र में गिरावट के बाद एक बार फिर स्थानीय मुद्रा में तेजी लौटी है। हालांकि यह गिरावट की तुलना में रुपया में तेजी मामूल आई है। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में 8 पैसे बढ़कर 82.73 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया है।

1985 के बाद ऐसा पहला मौका आया जब रुपया लगातार लुढ़का

इससे पहले बीते कारोबारी सप्ताह सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 34 पैसे नीचे जाकर 82.81 पर बंद हुआ था। ऐसा पहला आया कि 1985 के बाद पहली बार लगातार 10 महीनें रुपया डॉलर की तुलना में गिरावट रही है। फिलहाल, मंगलवार को रुपया में यह तेजी घरेलू शेयर में सकारात्मक रुख के चलते आई है।

82.74 पर खुला रुपया

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.74 पर खुला। उसके बाद बढ़त लेते हुए 82.73 पर आ गया,जोकि पिछले बंद भाव की तुलना में 7 पैसे की वृद्धि को दर्शाता है।

डॉलर सूचकांक भी लुढ़का

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक में गिरावट आई है। आज यह 0.19 फीसदी नीचे जाकर 111.31 पर पहुंच गया है।

केंद्रीय बैंक बैठक तय करेगी चाल

बाजार विशेषज्ञ का कहना है कि भारतीय मुद्रा डॉलर की तुलना में 81.80 से 83.30 के बीच कारोबार कर सकता है। भविष्य में भी इसमें गिरावट रही है। पिछले अक्टूबर महीने में रुपया 1.77 फीसदी टूटा है। दरअसल, रुपए की चाल इस सप्ताह होने वाले कई केंद्रीय बैंकों की बैठक से भी तय होने वाली है। ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में नीतिगत दरों में फिर से इजाफा हो सकता है।



\
Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story