×

Share Market Today: शेयर बाजार फिर धड़ाम, सेंसेक्स 1154 लुढ़का, निफ्टी के 50 में से 48 शेयर लाल निशान पर

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 27 Jan 2022 5:26 AM GMT
sensex slipped
X

sensex slipped

Share Market Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के आगामी मार्च से ब्याज दरें (Interest Rates) बढ़ाने के संकेत दिए जाने का असर आज फिर भारतीय शेयर बाजार (Share Market) पर पड़ा। आज घरेलू बाजार में एक बार फिर भारी गिरावट देखने को मिली। कमजोर वैश्विक संकेतों (global signals) के बीच गुरुवार 27 जनवरी को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 990 अंक गिरकर 56,868 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का संवेदी सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी 291 अंकों की गिरावट के साथ 16,986 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। इस वक़्त सेंसेक्स 1154 अंक गिरकर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं, निफ्टी भी 319 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी में आज भारी कमजोरी

बैंक निफ्टी में आज 550 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 37154 अंकों पर कारोबार देखा जा रहा है. 37,000 का लेवल टूटते ही इसमें निचले दायरे का ट्रेंड बन जाएगा. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं और एचडीएफसी बैंक इसमें ज्यादा पिछड़ता हुआ देखा जा रहा है.

50 में 48 शेयर लाल निशान पर

आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी के 50 में से 48 शेयर गिरावट के लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। सिर्फ दो शेयर ही तेजी के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) और मारुति (Maruti) के शेयर हैं।

सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

आज के कारोबार में जो सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर रहे उनमें टाइटन (Titan) में 3.80 प्रतिशत और टाटा स्टील (Tata Steel) में 2.99 फीसद की गिरावट देखी जा रही है। वहीं, बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) 2.90 फीसदी कमजोर होकर कारोबार करता नजर आ रहा है। विप्रो (Wipro) और डॉ रेड्डीज लैब्स के शायरों में 2.88 फीसद की गिरावट देखी जा रही है।

प्री-ओपन में बाजार का हाल

वहीं, आज प्री-ओपन में ही बाजार 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ व्यापार कर रहा है। सेंसेक्स 541.45 अंक यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 57,316 पर आ चुका था। निफ्टी में 17062 के स्तर पर कारोबार चल रहा था।

अंतिम कारोबारी दिन ऐसा था हाल

गौरतलब है, कि पिछले हफ्ते से भारतीय शेयर बाजार में जो गिरावट का दौर शुरू हुआ वो थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुलने के बाद आखिरकार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 367 अंक की तेजी के साथ 57,858 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी उछलकर एक बार फिर 17,200 के पार पहुंच गया था। सूचकांक में 129 अंकों की तेजी आई थी। यह 17,278 के स्तर पर बंद हुआ था।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story