×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

SBI Alert: एसबीआई खाताधारक ध्यान दें, जल्दी से निपटा लें ये काम, नहीं तो हो सकता है नुकसान

SBI Alert: जाहिर है कि एसबीआई (SBI) अपने ग्राहकों को समय समय पर अलर्ट करता रहता है, ताकि बैंक की सुविधाओं का लाभ बिना किसी रुकावट उठाते रहे।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 7 Feb 2022 9:33 PM IST
SBI
X

एसबीआई (फोटो साभार- सोशल मीडिया)  

SBI Alert: अगर आपका भी बैंक अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India- SBI) में है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि इस सरकारी बैंक अपने खाताधारकों के लिए एक अलर्ट जारी किया है। बैंक ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि बैंकिंग सर्विसेस को चालू रखने के लिए ग्राहक अपने पैन को आधार कार्ड से लिंक करवा लें। बता दें कि सरकार की ओर से भी पैन और आधार को लिंक कराना अनिवार्य करा दिया गया है।

जाहिर है कि एसबीआई (SBI) अपने ग्राहकों को समय समय पर अलर्ट करता रहता है, ताकि बैंक की सुविधाओं का लाभ बिना किसी रुकावट उठाते रहे। इस बीच बैंक ने एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए एक जरूरी नोटिस जारी किया है। बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कहा है कि हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि अपने अकाउंट को बिना किसी रुकावट इस्तेमाल करने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करा लें।

बैंक का कहना है कि पैन को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो फिर आपको एक निश्चित सीमा के ऊपर ट्रांजैक्शन करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सरकार ने पैन को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए 31 मार्च 2022 तक की समय सीमा दी है।

इस तरह करें पैन और आधार को लिंक

अगर आपको अपने पैन को आधार से लिंक कराने में परेशानी हो रही है तो फिर हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह पैन और आधार को लिंक (PAN-Aadhaar Link) करा सकते हैं।

SMS के जरिए करा सकते हैं लिंक

आप एक SMS के जरिए भी पैन को आधार से लिंक करा सकते हैं। इसके लिए 567678 या 56161 नंबर पर 'UIDAIPAN लिखकर स्पेस दें, फिर 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर, एक स्पेस देकर 10 अंकों व अक्षरों वाला पैन नंबर डालकर मैसेज कर दें। इस तरह मैसेज के बाद आयकर विभाग दोनों दस्तावेजों को लिंक करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा।

ऑनलाइन भी करा सकते हैं पैन-आधार लिंक

घर बैठे भी ऑनलाइन भी पैन-आधार लिंक किया जा सकता है। इसके लिए आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट जाएं। यहां बाईं ओर क्विक लिंक विकल्प में लिंक आधार पर क्लिक करें। अगर आपका अकाउंट नहीं बना है तो पहले रजिस्ट्रेशन कर लें। यहां पैन, आधार नंबर और नाम भरना होगा, जिसका ओटीपी संबंधित मोबाइल नंबर पर आएगा। ओटीपी भरने के बाद आपका आधार और पैन लिंक हो जाएगा।

PAN Service Center में हो सकता लिंक

पैन कार्ड और आधार नंबर को मैन्युअल रूप से लिंक कराने के लिए आप अपने नजदीकी सेवा केंद्र पर जा सकते हैं। इसके लिए आपको 'Annexure-I' नाम का एक फॉर्म भरकर जमा करना होगा। इसके साथ पैन और आधार कार्ड की कॉपी और निर्धारित शुल्क भी देना होगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story