×

Bank fixed deposit: जानें फिक्स्ड डिपॉजिट पर कौन सी बैंक दे रही कितना ब्याज, पढ़े पूरी खबर

SBI vs BoB vs ICICI Bank: देश की तमाम बड़ी बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है।

Vidushi Mishra
Published on: 16 Jun 2022 2:40 PM GMT
SBI vs BoB vs ICICI Bank fixed deposit
X

फिक्स्ड डिपॉजिट (फोटो-सोशल मीडिया)

SBI vs BoB vs ICICI Bank: बीते कुछ दिनों पर देश की तमाम बड़ी बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है। जिसकी वजह से फिक्स्ड इनकम निवेशकों, जिनमें से खासकर रिटायर हो चुके लोगोंऔर सीनियर सिटीजन्स को बहुत राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। तमाम बैंक पहले ही अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा कर चुके हैं। इनमें से प्रमुख बैंकों की बात करें तो बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक ने पहले ही एफडी रेट्स में बढ़ोत्तरी कर चुके हैं।

ऐसे में फिक्स्ड डिपॉजिट को ध्यान में रखते हुए हम एसबीआई (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक द्वारा एफडी (FD) पर ऑफर की जाने वाली ब्याज दरों की तुलना की है। तो आइए जानते हैं कि फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर किस बैंक में कितना रिटर्न मिल रहा है।

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)

जानकारी देते हुए बता दें, कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने 2 करोड़ रुपये से कम के NRO और NRE टर्म डिपॉजिट समेत डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में 40 बेसिस प्वाइंट तक की वृद्धि की है। ये दरें 15 जून 2022 से लागू हैं। जिसमें सीनियर सिटीजन्स को 0.5 प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिलेगा।

दिनों से हिसाब से प्रतिशतता

1 वर्ष से अधिक से लेकर 400 दिन तक: 5.45 प्रतिशत

400 दिनों से ऊपर से 2 साल तक: 5.45 प्रतिशत

2 वर्ष से अधिक से लेकर 3 वर्ष तक: 5.50 प्रतिशत

3 वर्ष से अधिक से लेकर 5 वर्ष तक: 5.35 प्रतिशत

5 वर्ष से अधिक से लेकर 10 वर्ष तक: 5.35 प्रतिशत

एसबीआई(SBI) के लेटेस्ट FD रेट्स

एसबीआई(SBI) ने 14 जून, 2022 से फिक्स्ड डिपॉजिट (2 करोड़ रुपये से कम) पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। जिसकी वजह से सीनियर सिटीजन्स को उनकी जमा राशि पर 0.5 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।

दिनों से हिसाब से प्रतिशतता

एक साल से अधिक लेकिन 2 साल से कम- 5.30 प्रतिशतता

दो साल से अधिक लेकिन 3 साल से कम- 5.35 प्रतिशत

3 साल से अधिक लेकिन 5 साल से कम- 5.45 प्रतिशत

5 वर्ष से अधिक से 10 वर्ष तक- 5.50 प्रतिशत

ICICI बैंक लेटेस्ट FD रेट्स

आईसीआईसीआई बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट (2 करोड़ रुपये से कम) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई दरें 16 जून, 2022 से लागू हैं. वरिष्ठ नागरिकों को 0.5 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा.

दिनों से हिसाब से प्रतिशतता

1 साल से लेकर 389 दिन- 5.30 प्रतिशत

390 दिन से <15 महीने- 5.30 प्रतिशत

15 महीने से <18 महीने- 5.30 प्रतिशत

18 महीने से 2 साल- 5.30 प्रतिशत

2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल- 5.50 प्रतिशत

3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल- 5.70 प्रतिशत

5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल- 5.75 प्रतिशत

5 साल (80सी FD) – अधिकतम 1.50 लाख रुपये- 5.70 प्रतिशत


Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story