TRENDING TAGS :
CLOSING BELL: सेंसेक्स 107 अंक ऊपर, इतने अंकों पर हुआ बंद
देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स अंकों की तेजी के साथ 31,809.55 पर और निफ्टी 39.35 अंकों की तेजी के साथ 9,952.20 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 52.91 अंकों की तेजी के सा
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स अंकों की तेजी के साथ 31,809.55 पर और निफ्टी 39.35 अंकों की तेजी के साथ 9,952.20 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 52.91 अंकों की तेजी के साथ 31755.16 पर खुला और 107.30 अंकों या 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 31,809.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31863.47 के ऊपरी और 31674.23 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 97.73 अंकों की तेजी के साथ 15678.15 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 165.07 अंकों की तेजी के साथ 16195.22 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.4 अंकों की तेजी के साथ 9,933.25 पर खुला और 39.35 अंकों या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 9,952.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,963.10 के ऊपरी और 9,901.05 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से एक सेक्टर-सूचना प्रौद्योगिकी (1.62 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई के तेजी वाले सेक्टरों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.32 फीसदी), रियल्टी (1.56 फीसदी), ऊर्जा (1.26 फीसदी), आधारभूत साम्रागी (1.12 फीसदी) और धातु (0.76 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।