CLOSING BELL: सेंसेक्स में 79 और निफ्टी में 26 अंकों की गिरावट

Gagan D Mishra
Published on: 5 Oct 2017 12:16 PM GMT
CLOSING BELL: सेंसेक्स में 79 और निफ्टी में 26 अंकों की गिरावट
X

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचंकांक सेंसेक्स 79.68 अंकों की गिरावट के साथ 31,592.03 पर और निफ्टी 26.20 अंकों की गिरावट के साथ 9,888.70 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 54.14 अंकों की तेजी के साथ 31,725.85 पर खुला और 79.68 अंकों या 0.25 फीसदी गिरावट के साथ 31,592.03 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,772.41 के ऊपरी और 31,562.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 77.25 अंकों की तेजी के साथ 15,691.81 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 128.95 अंकों की तेजी के साथ 16,449.18 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.1 अंकों की तेजी के साथ सुबह 9,927.00 पर खुला और 26.20 अंकों या 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 9,888.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,945.95 के ऊपरी और 9,881.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से आठ में तेजी रही। तेजी वाले सेक्टरों में आधारभूत सामग्री (0.94 फीसदी), रियल्टी (0.86 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.35 फीसदी), धातु (0.29 फीसदी) और बिजली (0.17 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में दूरसंचार (0.71), तेल और गैस (0.56 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.40 फीसदी), बैंकिंग सेवाएं (0.31 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.30 फीसदी) प्रमुख रहे।

--आईएएनएस

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story