TRENDING TAGS :
Share Market Update: शेयर बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 23750 से नीचे
Share Market Update: शेयर बाजार की गिरावट में मुकेश अंबानी की रिलायंस (Reliance) से लेकर गौतम अडानी की Adani Ports तक के शेयर टूटे हैं।
Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बाजार गिरावट के साथ खुला। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 500 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है तो वहीं निफ्टी 23750 से नीचे अपना कारोबार कर रहा है।
मंगलवार को भारी गिरावट के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को भी गिरावट के साथ खुला और कुछ ही देर में 500 अंक तक लुढक गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स भी सुस्त चाल के साथ खुला और कुछ ही देर में 170 अंक तक फिसल गया। शेयर बाजार की गिरावट में मुकेश अंबानी की रिलायंस (Reliance) से लेकर गौतम अडानी की Adani Ports तक के शेयर टूटे हैं।
बीते दिन आई थी बड़ी गिरावट
मंगलवार को सेंसेक्स में बाजार खुलते ही तेजी देखी गई थी लेकिन थोड़ी देर बाद अचानक से बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 200 अंक उछलकर 79,644.95 के स्तर पर खुलने के बाद, मंगलवार को भी अचानक से फिसल गया था और कारोबार खत्म होने पर 820.97 अंक गिर कर 78,675.18 के स्तर पर बंद हुआ था। इस गिरावट के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में भी गिरावट आई थी और ये एक झटके में करीब 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक स्वाहा हो गया था। शेयर बाजार बंद होने पर निफ्टी भी 257.85 अंक की गिरावट के साथ 23,883.45 के स्तर पर बंद हुआ था।