TRENDING TAGS :
Share Market Update: दिवाली से पहले बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 426 अंक फिसला, निफ्टी 24400 से नीचे
Share Market Update: दो दिन की बढ़त के बाद बुधवार को बाजार में गिरावट देखी गई। भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए।
Stock Market Update (Pic:Social Media)
Share Bazar Update: दिपावली के एक दिन पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। सोमवार और मंगलवार को बजार में जहां बढ़त देखी गई तो वहीं बुधवार को गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ। भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। बुधवार को सेंसेक्स जहां 426.85 अंक फिसलकर 79,942.18 पर तो वहीं, निफ्टी 126 अंक गिर कर 24,340.85 पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 4 पैसे गिरकर 84.04 रुपये (अस्थायी) के स्तर पर बंद हुआ।
बुधवार को वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में गिरावट के कारण सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली। कारोबारियों का कहना है कि इसके अलावा कमजोर आय आंकड़ों और लगातार विदेशी फंड निकासी से बाजार की धारणा प्रभावित हुई। इसके चलते बाजार में आज गिरावट रही।
सेंसेक्स के 30 शेयरों वाले शेयरों में इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक पिछड़ गए।
इसके विपरीत, मारुति, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर व्यापक बाजार रुझान को धता बताते हुए सकारात्मक दायरे में बंद हुए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, क्योंकि उन्होंने 548.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
बाजार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद
जानकारों की मानें तो बाजार को आने वाले समय में बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) और खुदरा निवेशकों के बाजार में आने तथा एफआईआई की बिकवाली कम होने के कारण बाजार को निकट भविष्य में बढ़ावा मिल सकता है।
एशियाई बाजारों का क्या रहा रूझान
एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग में गिरावट रही, जबकि टोक्यो में तेजी देखी गई। यूरोपीय बाज़ारों में गिरावट देखी गई। मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत बढ़कर 71.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स 363.99 अंक या 0.45 प्रतिशत चढ़कर 80,369.03 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 127.70 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 24,466.85 अंक पर बंद हुआ था।