×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Share Market 2021: सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर, पहली बार 61,000 के पार, आईटी कंपनियों का प्रदर्शन

Share Market 2021: घरेलू शेयर बाजार गुरुवार 14 अक्टूबर को नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स 352 अंक की तेजी के साथ 61,089 पर खुला।

aman
Written By amanPublished By Shraddha
Published on: 14 Oct 2021 11:13 AM IST
सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहली बार 61,000 के पार
X

 सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहली बार 61,000 के पार (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया) 

Share Market 2021 : विदेशी बाजारों से आ रहे सकारात्मक संकेतों और आईटी कंपनियों (IT Companies) के दूसरी तिमाही में अनुमान से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की वजह से घरेलू शेयर बाजार (Share Market) गुरुवार 14 अक्टूबर को नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 352 अंक की तेजी के साथ 61,089 पर खुला। सेंसेक्स पहली बार 61,000 अंक के पार पहुंचा है। एनएसई का निफ्टी भी 105 अंकों की तेजी के साथ 18,267 अंक के नए रेकॉर्ड पर खुला। आईटी कंपनियों में विप्रो और इन्फोसिस में सबसे ज्यादा तेजी रही। शुरुआती कारोबार में विप्रो के शेयर (Share) 5 प्रतिशत और इन्फोसिस में तीन फीसद की तेजी देखी गई।

बता दें कि आईटी कंपनियों इन्फोसिस (Infosys) , विप्रो (Wipro) और माइंडट्री ने बुधवार को सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा की, जो अनुमान से कहीं ज्यादा बेहतर रहे हैं। इन्फोसिस को सितंबर तिमाही में 5,421 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। इस दौरान माइंडट्री की मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 16.2 प्रतिशत बढ़कर 399 करोड़ रुपए पहुंच गया। जबकि विप्रो का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 17 प्रतिशत बढ़ा है। गुरुवार को सेंचुरी टेक्सटाइल एंड इंडस्ट्री, डेन नेटवर्क, एचसीएल टेक्नोलॉजी इंडिया बुल रियल स्टेट सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी।




बीते पांच दिनों से शेयर बाजार हरे निशान पर बंद

गुरुवार को 1,503 शेयरों में तेजी देखी गई। जबकि 450 शेयरों में गिरावट आई तथा 86 शेयरों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,293.48 अंक या 2.20 फीसदी के लाभ में रहा। बुधवार को भी सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर खुले थे। शुक्रवार को दशहरा के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा। पिछले पांच दिनों से शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हो रहा है।


दिग्गज शेयरों का ऐसा रहा हाल


शेयर बाजार में आईटी कंपनी का हाल (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

बाजार के दिग्गज शेयरों की बात करें, तो गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान टेक महिंद्रा, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, रिलायंस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, डॉक्टर रेड्डी, सन फार्मा, एसबीआई, मारुति, टाइटन, नेस्ले इंडिया टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी के शेयर लाल निशान पर खुले थे।

बाजार खुलते ही दिखने लगी तेजी

शेयर बाजार के शुरुआती दौर में बाजार खुलने के साथ सेंसेक्स 176.03 अंक (0.29 प्रतिशत) ऊपर 60913.08 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 118.50 अंक (0.65 फीसद) ऊपर 18,280.30 पर था।

शेयर बाजार के शुरुआती दौर (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)


बुधवार को यह था हाल

शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 453 अंक उछलकर नए रेकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में तेजी की वजह से सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और इंफोसिस की अगुवाई में यह तेजी आई। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय कारोबार के दौरान 60,836.63 अंक तक चला गया था। अंत में यह 452.74 अंक यानी 0.75 प्रतिशत उछलकर 60,737.05 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

इस त्योहारी सीजन (Festive Season) में शेयर बाजार (Share Market) लगातार गुलजार दिख रहा है। इसकी एक बड़ी वजह वैश्विक बाजार का सकारात्मक रुख रहा है। साथ ही इस दौरान आईटी कंपनियों ने अच्छा रुख बनाए रखा है।



\
Shraddha

Shraddha

Next Story