TRENDING TAGS :
Share Market Update: स्टॉक मार्केट बढ़त के साथ खुला, निफ्टी 15,400 के ऊपर, सेंसेक्स भी चढ़ा
Share Market: आज सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों बढ़त के साथ खुले हैं। निफ्टी 15400 के ऊपर खुला है, जबकि सेंसेक्स 405 अंक चढ़ा है।
Share Market: भारतीय शेयर बाजार (Share market) में आज की भी शुरुआत अच्छी रही है। आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty), दोनों बढ़त के साथ खुले हैं। निफ्टी 15400 के ऊपर खुला है जबकि सेंसेक्स 405 अंक चढ़ा है। सेंसेक्स शुरुआत कारोबार (Bussiness) में 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 52010 अंकों पर खुला।
सेंसेक्स 405.99 अंक उछलकर 52003.83 के स्तर पर खुला। निफ्टी 117.30 अंक (0.76 फीसदी) बढ़कर 15467.50 के स्तर पर खुला। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केटच कैप 2,36,74,936.07 करोड़ रुपये हो गया।
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 49 शेयर तेजी में
सेंसेक्स में आज सुबह टाइटन के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिल। डाॅ रेड्डी, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एलटी, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी आज सुबह हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे थे। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक बैंक के लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।
एशियाई बाजारों में भी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और अमेरिका का डाओ फ्यूचर्स भी हरे निशान में बरकरार है जिससे घरेलू बाजार को सहारा मिला है।
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 49 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और केवल एचयूएल का शेयर 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में भी शानदार उछाल देखा जा रहा है। बैंक निफ्टी 191.95 अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 32876 के लेवल पर है।
वैसे, निफ्टी के सभी सेक्टर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा 2.08 फीसदी का उछाल मीडिया शेयरों में देखा जा रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.55 फीसदी ऊपर हैं, पीएसयू बैंक और रियलटी शेयरों में 1.21 फीसदी की जोरदार तेजी है।
आज के टॉप शेयर
निफ्टी के 50 में से 49 शेयर तेजी के साथ हैं और इनमें सबसे ज्यादा हिंडाल्को 2.38 फीसदी चढ़ा है। टाटा मोटर्स में 2.28 फीसदी का उछाल है। आयशर मोटर्स 1.96 फीसदी उछला है। जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.84 फीसदी की मजबूती है और टाइटन का शेयर 1.76 फीसदी ऊपर है।