TRENDING TAGS :
Share Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, अमेरिकी फेड दरों का असर
Share Market: बीती रात अमेरिका द्वारा लिए फेड रेट कट के फैसले के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई है।
Share Market Update (Pic:Social Media)
Share Market: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अगले साल ब्याज दरों में कम कटौती का अनुमान क्या लगाया, भारत के शेयर बाजार में भूचाल आ गया। जबकि एनएसई निफ़्टी-50 1 प्रतिशत गिरकर 23,969.25 अंक पर आ गया, वहीं बीएसई सेंसेक्स 0.9 प्रतिशत गिरकर 79,441.58 पर आ गया। कुल मिलाकर, बाजार में गिरावट की वजह अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा दर कटौती, भारत से विदेशी निवेशकों द्वारा पैसा निकालना और रुपये में कमजोरी है।
क्या हुआ है?
जैसा कि व्यापक रूप से उम्मीद की जा रही थी, अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में 25 बेस पॉइंट्स की दर में कटौती की, लेकिन 2025 में केवल दो चौथाई प्रतिशत की कटौती का अनुमान लगाया है। ये सितंबर में अधिकारियों द्वारा लगाए गए अनुमान से अगले साल की दर में आधा प्रतिशत कम है।
इस सप्ताह अब तक निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, क्योंकि फेड द्वारा 2025 में ब्याज दरों में कटौती की कम संभावना की आशंका के कारण जोखिम से बचने वाले विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयरों से पैसा निकाला है। अमेरिकी शेयर भी इस साल के सबसे खराब दिनों में से एक पर पहुंच गए। एसएंडपी 500 में 2.9 प्रतिशत की गिरावट आई, जो इस साल के सबसे बड़े नुकसान से बस कुछ ही कम है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1,123 अंक या 2.6 प्रतिशत की गिरावट आई और नैस्डैक कंपोजिट में 3.6 प्रतिशत की गिरावट आई।
एशियाई शेयर भी फिसले हैं और डॉलर दो साल के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गया है। येन कमजोर होकर एक महीने के निचले स्तर 155.43 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। डॉलर के मुकाबले येन इस साल 8 प्रतिशत से अधिक नीचे है और लगातार चौथे साल गिरावट की आशंका है।