TRENDING TAGS :
Fitch ने घटाई US की क्रेडिट रेटिंग, औंधे मुंह गिरा भारतीय शेयर बाजार, निवेशकों के 3.51 लाख Cr. रुपए हुए हवा
Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली की वजह से निवेशकों को आज के कारोबारी सत्र में करीब 3.51 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जानें इस बड़े नुकसान की क्या वजहें हैं?
Share Market Crash: अमेरिकी रेटिंग घटने का नकारात्मक असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर देखने को मिला। बुधवार (02 अगस्त) को एशियाई और यूरोपीय बाजारों में बड़ी गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली के रूप में देखने को मिला। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex Today) 1,000 तो निफ्टी (Nifty) 300 अंक नीचे चला गया। सेंसेक्स फिसलकर 66000 के नीचे आ गया। हालांकि, निचले स्तर से बाजार में 400 अंकों के करीब रिकवरी आई। बावजूद BSE Sensex 676 अंकों की गिरावट के साथ 65,782 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 207 अंकों की गिरावट के साथ 19,514 अंकों पर बंद हुआ।
भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट की वजह से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Market Cap) 303.29 लाख करोड़ रुपए पर बंद हुआ, जबकि पिछले ट्रेडिंग सेशन में मार्केट कैप 306.80 लाख करोड़ रुपए रहा था। आसान शब्दों में कहें तो 2 अगस्त के कारोबार में निवेशकों के 3.51 लाख करोड़ रुपए डूब गए।
सभी सेक्टर के शेयर में आई गिरावट
बुधवार के कारोबार में सभी सेक्टर के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली। एक तरफ जहां बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 1.21 प्रतिशत तो एनर्जी सेक्टर के शेयर में 1.61 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। ऑटो जहां 1.64 फीसदी तो आईटी 0.81 फीसदी, फार्मा 0.19 फीसदी और मेटल्स में 2.01 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 1.24 फीसद तथा स्मॉल कैप 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में महज 4 शेयर ही ऐसे रहे जिसमें तेजी देखी गई। जबकि, 26 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में 7 शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि 43 में गिरावट रही।
इन्वेस्टर्स को भारी नुकसान
बुधवार के कारोबार में भारतीय बाजार में आई गिरावट की वजह से निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 303.29 लाख करोड़ रुपए पर बंद हुआ। जबकि, पिछले कारोबारी सत्र में मार्केट कैप 306.80 लाख करोड़ रुपए रहा था। कहने का तात्पर्य है कि आज के ट्रेड में करीब 3.51 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।