×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Share Market Today: सेंसेक्स 900 अंक से अधिक चढ़कर 53,700 के पार पहुंचा, निफ्टी 16,101 अंक पर जारी

Share Market Today: वर्तमान में जारी शेयर ट्रेडिंग के अनुसार सेंसेक्स 51,700 से अधिक और निफ़्टी 16,100 अंकों से ज़्यादा पर दर्ज है।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Monika
Published on: 20 May 2022 10:25 AM IST
Sensex
X

सेंसेक्स (फोटो: सोशल मीडिया )

Share Market Today: सप्ताह के पांचवें दिन जारी करोबार में सुबह शेयर मार्केट (Share Market) खुलते ही निवेशकों के चेहरे पर थोड़ी राहत नज़र आई। शुक्रवार को शेयर मार्केट खुलते ही सेंसेक्स (sensex today) में 900 से अधिक अंकों की बढ़त देखी गई तथा साथ ही वहीं निफ़्टी में भी 300 से अधिक अंकों का ऊंछाल दर्ज किया गया है। वर्तमान में जारी शेयर ट्रेडिंग के अनुसार सेंसेक्स 51,700 से अधिक और निफ़्टी 16,100 अंकों से ज़्यादा पर दर्ज है।

शेयर बाजार चालू होते ही निवेशकों के चेहरे से बीते कई दिनों की जारी निराशा का अंत हो गया। आपको बता दें कि बीते दिन बाज़ार बन्द होने के साथ ही निवेशकों की चेहरा उतर गया था, जिसमें गुरुवार को सेंसेक्स गुरुवार को 1400 से अधिक तो वहीं निफ़्टी 300 से अधिक अंकों तक टूटकर बन्द हुआ था। बीते दिन निवेशकों को भारी नुकसान झेलने को मिला।

आज शुक्रवार सुबह चालू हुए बाज़ार ने राहत की सांस पहुंचाई है, ग्लोबल ट्रेंड के चलते निवेशकों की जान में जान आई है।

बाज़ार खुलते ही चहक उठे मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और डॉ. रेड्डी लैब्स के निवेशक

शुक्रवार को बाज़ार खुलने के साथ ही निवेशकों में राहत की सांस का संचार शुरू हो गया। आज सुबह 900 से अधिक अंकों की बढ़त पर सेंसेक्स और 300 से अधिक अंकों की बढ़त पर निफ़्टी के खुलते ही सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और डॉ. रेड्डी लैब्स के निवेशक सबसे ज़्यादा हैं, क्योंकि इन तीनों के शेयर्स में भारी बढ़त देखने को मिली है।

टाटा मोटर्स के एक शेयर की रकम सुबह बाज़ार खुलते ही 411 थी जो अभी 420 से अधिक पर चलने के साथ ही बीते दिन बाज़ार बंद होने के रेट से 5 फीसदी से अधिक ज़्यादा है।

इसी के साथ मारुति सुजुकी के शेयर्स में बीते दिन बाजार बंद होने की तुलना में 127 रुपए बढ़कर अथवा डेढ़ फीसदी से अधिक बढ़कर 7538 प्रति शेयर रेट पर चल रहा है।

डॉ. रेड्डी लैब्स के प्रति शेयर रेट में 180 से अधिक का ऊंछाल देखा जा रहा है, जो कि वर्तमान में खबर लिखे जाने तक ₹4,118 लरटी शेयर दर्ज है। हालांकि, इन सभी शेयर में सभी पूरे दिन बड़ा बदलाव भी देखने को मिल सकता है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story