Share Market Live Update: शेयर बाजार बढ़त पर बंद, सेंसेंक्स 63000 पार, निफ्टी ऑलटाइम हाई पर क्लोज

Share Market Live Update: शेयर बाजार लगातार 8वें दिन बढ़त पर कारोबार खत्म किया है। वहीं, इस हफ्ते के चार कारोबारी सत्र में शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर पर जाकर बंद हुआ। लगातार 8 दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 1 Dec 2022 10:06 AM GMT (Updated on: 1 Dec 2022 10:38 AM GMT)
Share Market Live Update
X

Share Market Live Update (सोशल मीडिया) 

Share Market Live Update: बीते चार कारोबारी सत्र से भारतीय शेयर बाजार लगातार नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। लगातार बाजार कारोबार की समाप्ति उच्चतम स्तर पर कर रहा है और आज फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार रैली रही। सेंसेक्स 63000 पार जाकर बंद हुआ तो निफ्टी 18803 के स्तर पर पहुंच कर अपना एक बार फिर ऑलटाइम हाई का रिकॉर्ड बनाना है।

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। शाम के वक्त 30 शेयरों वाला बीएसई का सेंसेक्स 145.94 अंक या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 63,245.59 के स्तर पर बंद हुआ,जबकि एनएसई का निफ्टी 45.00 अंक तेजी के साथ 18,803.35 के स्तर पर जाकर बंद हुआ,जोकि इसका अब तक का उच्चतम स्तर है। शाम को सेंसेक्स के 30 शेयर में से 15 हरे निशान पर और 15 लाल निशान पर बंद हुए

इन इंडेक्सों में रही तेजी

गुरुवार के कारोबार में बाजार में हर तरफ खरीदारी का माहौल रहा। निफ्टी के प्रमुख इंडेक्स में कुछ में तेजी रही तो कुछ गिरावट पर बंद हुए। सबसे अधिक तेजी आईटी इंडेक्स में देखने को मिली और यह आज 2.40 फीसदी मजबूत हुए। इसके अलावा बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स भी हरे निशान पर बंद हुए। हालांकि ऑटो, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। वहीं मेटल इंडेक्स 1.53 फीसदी बढ़त पर बंद हुए। इसके अलावा मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में भी उछाल रही।

टॉप गेनर्स व लूजर्स

गुरुवार को बढ़त पर कारोबार करने वाली कंपनियों में Tata Steel, Hindalco, UltraTech Cem., UltraTech Cem., TCS, Grasim Inds., Tech Mahindra और Wipro कंपनियां रहीं। वहीं, गिरावट पर कारोबार करने वाली कंपनियों में UPL, Eicher Motors, ICICI Bank, Cipla, Bajaj Auto, Power Grid और M&M हैं।

एशियाई बाजारों में खरीदारी

भारतीय बाजार के साथ आज प्रमुख एशियाई बाजारों में भी तेजी का माहौल रहा। गुरुवार के करोबार में SGX Nifty 0.47 फीसदी, 225 निक्‍केई 1.12 फीसदी, स्‍ट्रेट टाइम्‍स 0.65 फीसदी और हैंगसेंग1.67 फीसदी की उछाल पर कारोबार किया। इसके अलावा ताइवान वेटेड 1.23 फीसदी, कोस्‍पी 0.30 फीसदी व शंघाई कंपोजिट 1.04 फीसदी की बढ़त पर रहे।

अमेरिकी बाजार में लौटी खरीदारी

अमेरिकी बाजार में खरीदारी का दौर लौट आया है। मंगलवार को दबाव रहने के बाद बुधवार को शेयर बाजार उछला पर बंद हुआ है। Dow Jones 737.24 अंकों की तेजी के साथ 34,589.77 पर जाकर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्‍स 3.09 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए। इसके अलावा Nasdaq Composite 4.41 फीसदी की बढ़त के साथ 11,468 के स्तर पर जाकर बंद हुआ।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story