×

Share Market Today: शुरुआती गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 65.84 अंक ऊपर और निफ्टी 17, 240 पार

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज बुधवार को एक बार फिर शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 29 Dec 2021 11:06 AM IST
share market today 01 april 2022 india sensex bse nse nifty Global Factors market in pressure
X

बाजार में रौनक

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज बुधवार को एक बार फिर शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। मगर देखते ही देखते कुछ देर बाद इसमें गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, यह गिरावट ज्यादा देर नहीं रही और बाजार एक बार फिर संभलते हुए तेजी की तरफ बढ़ने लगा। एक वक़्त तो बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 161 अंकों की तेजी के साथ 58,000 के स्तर को पार कर 58,054.12 पर कारोबार कर रहा था।

हालांकि, अभी यह 65.84 अंकों की तेजी के साथ 57,974 पर कारोबार करता देखा गया। जबकि, NSE का निफ्टी खबर लिखे जाने तक 14 अंकों की बढ़त के साथ 17,246.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी के शेयरों का क्या रहा हाल?

बुधवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी का हाल देखें तो आज 29 शेयरों में तेजी दिखी। ये सभी हरे निशान पर व्यापार करते नजर आए। जबकि, कुल 50 में से 19 शेयरों में गिरावट का दौर देखने को मिला। वहीं, दो शेयर बिना किसी बदलाव के बाजार में बने हुए हैं। निफ्टी के सबसे ज्यादा ऊपर चढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) 2.23 प्रतिशत चढ़ा है,जबकि सिप्ला (cipla) 1.24 फीसद ऊपर है। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 1.13 फीसदी चढ़ा है जबकि डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr. Reddy's Laboratories) 1 फीसदी बढ़त पर कायम है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में 0.7 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है।

सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

NSE निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में बुधवार को पावर ग्रिड 0.97 प्रतिशत टूटा। वहीं, कोल इंडिया 0.47 फीसद फिसला है, जबकि एनटीपीसी (NTPC) 0.40 फीसदी और श्री सीमेंट 0.36 फीसदी नीचे बना हुआ है। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 0.28 फीसदी की गिरावट पर कारोबार करता देखा गया।

ज्ञात हो, कि कल यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 477.24 अंक की तेजी के साथ 57,897.48 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, NSE का निफ्टी भी 147 अंकों की उछाल के साथ 17,233.25 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story