×

Share Market Today : शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहा, सेंसेक्स 112 अंक उछला तो निफ्टी 18300 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी सोमवार 17 जनवरी को मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार की शुरुआत आज हरे निशान पर हुई। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 52 अंकों की उछाल के साथ खुला।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 17 Jan 2022 10:38 AM IST
share market today 31 march 2022 india bse sensex nse nifty global market in pressure live update
X

share market

Share Market Today : हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी सोमवार 17 जनवरी को मिले-जुले वैश्विक संकेतों (Global Signals) के बीच शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत आज हरे निशान पर हुई। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 52 अंकों की उछाल के साथ खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ़्टी (Nifty) ने 30 अंकों की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। इस वक़्त सेंसेक्स 112 अंक की तेजी के साथ 61,335 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 37 अंकों की तेजी के साथ 18,293 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आज निफ्टी के शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) 2.30 प्रतिशत, टाटा मोटर्स (Tata Motors) 2.4 फीसदी और मारुति (Maruti) 2.25 फीसद चढ़े हैं। ओएनजीसी (ONGC) में 1.40 फीसद और एसबीआई (SBI) में 1.31 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि, गिरने वाले शेयरों में एचसीएल टेक (HCL Tech) करीब 6 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ नजर आया। एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 1.16 प्रतिशत की गिरावट, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) 0.93 फीसदी टूटा है। वहीं, श्री सीमेंट (Shree Cement) 0.84 फीसदी फिसला।

एशियाई मार्केट की ऐसी रही चाल

SGX NIFTY 69.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। जबकि, जापान के निक्केई (Nikkei) में बढ़त के साथ 28,318 पर कारोबार होता दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स (straight times) में 0.16 प्रतिशत की बढ़त है तो ताइवान इंडेक्स (Taiwan Index) 0.65 फीसदी चढ़कर ट्रेड कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट (Shanghai Composite) 0.31 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार करता दिख रहा है। वहीं, गिरने वाले इंडेक्स में कोरिया का कोस्पी (kospi) 1.20 फीसदी और शंघाई कम्पोजिट (Shanghai Composite) 0.35 फीसदी नीचे है।

अमेरिकी बाजारों में आज ट्रेड नहीं

आज अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे। इसी का असर है कि आज ग्लोबल संकेत अन्य दिनों की तुलना में थोड़े सुस्त नजर आ रहे हैं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story