×

Share Market: शुरुआती कारोबार में Sensex में 300 अंक से अधिक की बढ़त, Nifty भी 18,200 के पार

Share Market: आज शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला है। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 202.27 अंकों की बढ़त देखने को मिली।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 26 Oct 2021 11:38 AM IST
Share Market
X

शेयर बाजार  (फोटो : सोशल मीडिया )

Share Market: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार 26 अक्टूबर, 2021 को शेयर बाजार (aaj ka share bajar) मजबूती के साथ खुला। बाजार खुलते ही शुरुआती कारोबार (share market open time) में सेंसेक्स (sensex today live) 202.27 अंकों की बढ़त देखने को मिली। तब शेयर बाजार 61,169.32 पर और निफ्टी 55.60 (Nifty today) अंक ऊपर चढ़कर 18,181 पर पहुंच गया। लेकिन 10:30 बजे बाजार ने रफ्तार पकड़ी और 300 से अधिक अंक ऊपर तक गया।

मजबूत तिमाही नतीजों और वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक अंक ऊपर चढ़ गया।

इन शेयरों में दिखी तेजी

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन 30 शेयरों वाला सूचकांक (share market suchkank) 318.7 अंक या 0.52 फीसदी चढ़कर 61,285.75 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 93.75 अंक या 0.52 प्रतिशत ऊपर 18,219.15 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक 6 प्रतिशत की बढ़त टेक महिंद्रा के शेयरों में देखने को मिली। इसके अलावा भारती एयरटेल (Bharti Airtel), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), टाटा स्टील (Tata Steel), एलएंडटी (Tata Steel), आईटीसी (ITC) और एसबीआई (SBI) भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।

शेयर मार्केट (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

इन शेयरों में दिख सकती है तेजी

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस एमएसीडी के हिसाब से एमआरपीएल, ओरिएंट इलेक्ट्रिक, आरती ड्रग्स, जुबिलिएंट इंडस्ट्रीज और कैपिटल ट्रस्ट के शेयरों में तेजी के संकेत बन रहे हैं।

पिछले सत्र में भी दिखी थी बढ़त

दूसरी ओर, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK), एक्सिस बैंक (Axis Bank), पावरग्रिड, एचयूएल (HUL) और डॉ रेड्डीज (Dr. Reddy's) के शेयरों (share bazar bank) में गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 145.43 अंक बढ़कर 60,967.05 पर और निफ्टी 10.50 अंक बढ़कर 18,125.40 पर बंद हुआ था। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बावजूद बैंकिंग, सॉफ्टवेयर और रिटेल सेक्टर जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते सोमवार को 30 शेयरों वाला सूचकांक बढ़त के साथ खुला, लेकिन तेजी ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकी।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 2,459.10 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.15 फीसदी बढ़कर 85.30 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story