TRENDING TAGS :
Share Market Today : बाजार में फिर बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 949 अंक टूटा, निफ्टी भी 17,000 से नीचे, बिकवाली का रहा जोर
दिसंबर महीने में इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 06 दिसंबर 2021 को शेयर बाजार ने हरे निशान से कारोबार की शुरुआत की। इस दौरान सेंसेक्स में जहां 88 अंकों की बढ़त दिखी वहीं, निफ्टी भी मामूली बढ़त के साथ कारोबार करती देखी गई।
Share Market Today : दिनभर के कारोबार के बाद आज 06 दिसंबर को शेयर बाजार (Share Market Today) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 949.32 अंक या 1.65 प्रतिशत गिरकर 56,747.14 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 282.85 अंक यानी 1.64 फीसद की गिरावट के साथ 16,913.85 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप शेयर में बिकवाली का दौर
आज दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स के टॉप 30 शेयर आज लाल निशान पर बंद हुए। आज जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई उनमें इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व शामिल हैं। दोनों ही कंपनियों के शेयर्स लगभग 3 प्रतिशत से अधिक टूटे। इसके अतिरिक्त टेलिकॉम सेक्टर की भारती एयरटेल, आईटी सेक्टर की टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, मारुति, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, NTPC, HDFC Bank, SBI, LT, ICICI Bank, एक्सिस बैंक, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस सहित अन्य पर बिकवाली हावी रही
स्मॉलकैप-मिडकैप-निफ्टी में भी अच्छी गिरावट
आज के दिनभर के कारोबार कारोबार के बाद मिडकैप (mid-cap), स्मॉलकैप (Small cap), निफ्टी (Nifty) , मल्टीकैप (Multicap) और लार्जकैप (Large Cap) सभी इंडेक्स में गिरावट रही है। बता दें, कि सोमवार सुबह बाजार की शुरुआत ही गिरावट के साथ हुई थी।
आज शुरुआती कारोबार में बाजार खुलते ही कई बदलाव से गुजरा। प्री-ओपनिंग में जहां सेंसेक्स 581.25 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 58,277.71 पर कारोबार कर रहा था वहीं, निफ्टी 141 अंकों यानी 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,072 पर कारोबार करता देखा गया था। ऐसा कारोबार होने के चलते ये संकेत मिला, कि बाजार में आज शुरुआत भी मिश्रित ही दिख सकती है।
शेयर बाजार के शुरुआती आधे घंटे में देखें तो सेंसेक्स 71.64 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,624 पर कारोबार कर रहा है। NSE का निफ्टी 20.60 अंक यानी 0.12 फीसद की गिरावट के साथ 17,176.10 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के इंडाइसेज देखें तो बैंक निफ्टी में गिरावट देखी जा रही है। ये 161.50 अंक यानी 0.45 फीसदी नीचे 36,035 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी 50 में अभी मामूली तेजी देखी जा रही है। यह 8,400 के ऊपर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी के शेयरों में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में देखें तो टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को और अल्टाट्रेक सीमेंट में 1.11 प्रतिशत से लेकर 0.51 फीसद तक की बढ़त दर्ज की जा रही है। इसके अलावा सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों को देखें तो मारुति में 1.61 प्रतिशत की कमजोरी देखी गई है। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, आईओसी,आयशर मोटर्स, ओएनजीसी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
हालांकि, कारोबारी शुरुआत के कुछ देर बाद ही दोनों सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स जहां 144 अंक गिरा, वहीं निफ्टी भी लाल निशान पर कारोबार करता देखा गया। गौरतलब, है कि देश में कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' की आहट की शुक्रवार को शेयर बाजार में तेज गिरावट देखी गई थी। शुक्रवार को कारोबार के अंतिम दिन सेंसेक्स 764.83 अंक गिरकर 58 हजार के नीचे पहुंचकर गया था।