×

Share Market Today: धीमी शुरुआत के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स लाल निशान पर

मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआती रफ़्तार धीमी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स बीते कारोबारी सत्र के बंद सूचकांक से 45.68 अंक फीसदी नीचे यानी 60499.93 पर खुला।

aman
By aman
Published on: 9 Nov 2021 4:47 AM GMT (Updated on: 9 Nov 2021 5:11 AM GMT)
share-market-today-live updates-bse-sensex-nse-nifty-rupee-vs-dollar-business-economy-stock market-sgx-stock market live
X
शेयर मार्केट की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार (09 नवंबर 2021) को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआती रफ़्तार धीमी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स बीते कारोबारी सत्र के बंद सूचकांक से 45.68 अंक फीसदी नीचे यानी 60499.93 पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 0.50 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18069.00 पर खुला।

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को करीब 1,115 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं, आंकड़ों के मुताबिक, 464 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई। जबकि, 110 शेयरों में किसी प्रकार का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

IndusInd Bank के शेयर में वृद्धि

हालांकि, BSE के 30 में से 22 शेयर फ़िलहाल हरे निशान पर कारोबार करते देखे गए। सबसे अधिक तेजी इंडसइंड बैंक(IndusInd Bank) के शेयर में देखी गई। IndusInd Bank का शेयर 1.28 प्रतिशत वृद्धि के साथ कारोबार करता देखा गया। जबकि, सबसे अधिक गिरावट नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयरों में देखी गई।

इन शेयरों में है तेजी

इसके अलावा शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आज एमएंडएम (M&M), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), सन फार्मा (Sun Pharma), लार्सन एंड टुब्रो (L&T), टीसीएस (TCS), टेक महिन्द्रा (Tech Mahindra), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), इंफोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), डॉक्टर रेड्डी, NTPC, टाटा स्टील आदि के शेयरों में तेजी देखी गई।

इनमें दिखी गिरावट

जबकि, पावर ग्रिड (Power Grid), HDFC Bank, नेस्ले इंडिया, अल्ट्रा टेक सीमेंट, HDFC, Titan, एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट देखी गई है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story