×

Share Market Today : बाजार में आज भी रही तेजी, सेंसेक्स 740 अंक ऊपर चढ़कर बंद, निफ्टी 17500 के पास

Share Market Today : Russia-Ukraine War समाप्त होने की संभावनाओं और कच्चे तेल की कीमतों में कमी से अमेरिका तथा यूरोपीय बाजार एक बार फिर गुलजार नजर आ रहे हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 30 March 2022 4:15 PM IST (Updated on: 30 March 2022 4:14 PM IST)
share market today 30 march 2022 india bse sensex nse nifty stock market could rise again live
X

share market today

Share Market Today 30 March 2022 : भारतीय शेयर बाजार में आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन Stock Market में अच्छी तेजी रही। बुधवार को दिन भर के कारोबार के बाद बीएसई का संवेदी सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई का इंडेक्स निफ्टी (NSE Nifty) हरे निशान में बंद हुआ। आज सेंसेक्स 740.34 अंक यानी 1.28 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 58,683.99 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी 172.95 अंक यानी करीब 1 फीसद की बढ़त के साथ 17,498.25 के लेवल पर क्लोज हुआ।

आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में 9 लाल निशान में बंद हुए। इनमें आईटीसी (ITC), टाटा स्टील (Tata Steel), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), टाइटन (Titan), विप्रो (Wipro), इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक (HCL Tech) और एसबीआई (SBI) के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

इससे पहले आज सुबह, भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Markets) में कल सब 'मंगल' रहा। घरेलू बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई। इसलिए निवेशकों को वैश्विक संकेतों को देखते हुए उम्मीद है कि बुधवार, 30 मार्च को भी कारोबारी सत्र में बेहतर देखने को मिले। कल महज कुछ अंकों से सेंसेक्स 58 हजार का आंकड़ा छूने से चूक गया था, आशा है कि आज शुरुआती कारोबार में ही वह हासिल हो जाए।

आज बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सेंसेक्स 419.2 अंकों की उछाल के साथ 58362 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 142.85 अंकों की उछाल के साथ 17468.15 के स्तर पर खुला।

कैसा रहा निफ्टी का हाल

बुधवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ ट्रेड जारी है। शेष 5 शेयर लाल निशान में ट्रेडिंग करते देखे गए। वहीं, बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें 261 अंकों की उछाल के साथ 36,100 के स्तर पर कारोबार हो रहा है।

सेक्टोरियल इंडेक्स

आज सेक्टर के हिसाब से बाजार में तेजी को देखें तो मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर को छोड़कर शेष सभी तेजी के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। रियल्टी शेयरों में 1.47 प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है। मीडिया का शेयर 1.27 फीसद ऊपर चल रहा है। इनके अलावा ऑटो सेक्टर के शेयर 1.14 प्रतिशत की उछाल के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। आज बैंक, FMCG, आईटी सेक्टर, फार्मा और फाइनेंशियल सर्विसेज में तेजी देखी जा रही है।

दरअसल, कच्चे तेल की कीमतें नीचे आने तथा रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) समाप्त होने की अटकलों से अमेरिका तथा यूरोपीय बाजार एक बार फिर गुलजार नजर आ रहे हैं।अमेरिका का प्रमुख स्‍टॉक एक्‍सचेंज नैस्डेक (Nasdaq) 1.84 प्रतिशत की बड़ी उछाल के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह, यूरोपीय बाजारों में खासकर जर्मनी के स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर 2.79 फीसदी की जबरदस्त तेजी दिख रही है। फ्रांस के शेयर बाजार में भी 3.08 फीसद और लंदन के स्‍टॉक एक्‍सचेंज में 0.86 प्रतिशत का उछाल दिखाई दे रहा है।

मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सेंसेक्स (Sensex) 350.16 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 57,943.65 पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 103.30 अंक यानी 0.60 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 17,325.30 पर बंद हुआ था।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story