TRENDING TAGS :
Share Market Today: शेयर बाजार खुलते ही औंधे मुंह गिरा, सेंसेक्स 1063 अंक से ज्यादा लुढ़का, निफ्टी भी 285 अंक नीचे
शेयर बाजार के हालात देखकर लग रहा है कि फिलहाल राहत मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है। आज मंगलवार को बाजार खुलते ही बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (SENSEX) 1000 अंक से ज्यादा टूटा।
Share Market Today: शेयर बाजार के हालात देखकर लग रहा है कि फिलहाल राहत मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है। आज मंगलवार को बाजार खुलते ही बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (SENSEX) 1000 अंक से ज्यादा टूटा। बता दें, कि बीते छह दिनों से घरेलू शेयर बाजार में हर रोज गिरावट देखने को मिल रही है।
आज की बात करें तो घरेलू बाजार पर प्री-ओपन सेशन से ही खासा दबाव बना दिखा। प्री-ओपन में सेंसेक्स (Sensex) 800 से ज्यादा अंक गिर गया था। बाजार खुलने के बाद इसमें और अधिक गिरावट दर्ज की गई। आज सुबह बाजार खुलने के 20 मिनट के भीतर सेंसेक्स 1,063 अंक से ज्यादा गिरकर 56,428 अंकों के करीब व्यापार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 285 अंक गिरकर 17000 से नीचे आ चुका था।
हालांकि, बाद में बाजार की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ। 09:40 बजे तक शेयर बाजार ने कुछ हद तक वापसी की कोशिश की। इससे गिरावट कम करने में सफलता भी मिली। इस समय सेंसेक्स करीब 270 अंक नीचे कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स अब 57000 के पार निकलने में कामयाब रहा। बहरहाल, आज के कारोबार में शेयर मार्केट पर दबाव ने रहने का अनुमान जताया जा रहा है।
वहीं, आज निफ्टी के शेयरों की बात करें तो 13 शेयरों में तेजी देखी गई, जो हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे थे। जबकि, शेष 37 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। आज एशियन पेंट्स, डिविज लैब्स, विप्रो, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व निफ्टी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज टाटा स्टील के शेयर भी हरे निशान में नजर आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है, कि अमेरिका में अनुमान से पहले ब्याज दरें यानी फेडरल रिजर्व (Fed Reserve Rate Hike) द्वारा दरें बढ़ाए जाने की आशंका है। इसी के चलते दुनिया भर के बाजारों पर एक दबाव बना हुआ है। इसी के कारण सोमवार को घरेलू बाजार लगातार 5वें दिन गिरावट में देखा गया। सोमवार को कारोबार बंद होने के बाद सेंसेक्स 1,545.67 अंक (2.62 प्रतिशत) गिरकर 57,491.51 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 468.05 अंक (2.66 फीसद) की गिरावट के साथ 17,149.10 अंक पर रहा था। इससे पहले पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 2000 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी।