×

Share Market Today: 2021 के आखिरी दिन 'बाजार गुलजार', सेंसेक्स 459 अंक उछला तो निफ्टी भी ऊपर चढ़कर बोला 'बाय'

Share Market Today: शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला और दिन भर के कारोबार के बाद अंत में जंप के साथ इस वर्ष को गुड बाय बोला। वहीं, बीएसई (BSE) के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां 459 अंक की उछाल के साथ 58,253 के स्तर पर बंद हुआ।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 31 Dec 2021 11:11 AM GMT
Share Market Today: 2021 के आखिरी दिन बाजार गुलजार, सेंसेक्स 459 अंक उछला तो निफ्टी भी ऊपर चढ़कर बोला बाय
X

Share Market Today : आज साल के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार 31 दिसंबर 2021 को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला और दिन भर के कारोबार के बाद अंत में जंप के साथ इस वर्ष को गुड बाय बोला। वहीं, बीएसई (BSE) के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां 459 अंक की उछाल के साथ 58,253 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई (NSE) का सूचकांक निफ्टी 150 अंक की तेजी लेकर 17,344 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले आज सेंसेक्स ने 269 अंक उछाल के साथ फिर से 58,000 के स्तर के पार पहुंचकर कारोबार की शुरुआत की थी। सेंसेक्स 58,083 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी ने भी हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की और 80 अंकों की तेजी के साथ 17,284 के स्तर पर खुला था। गुरुवार को दोनों ही सूचकांक मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए थे।

इसके अवाला निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 418.10 अंकों या 1.19 प्रतिशत के उछाल के साथ 35481.70 पर बंद हुआ। जबकि, निफ़्टी (Nifty) IT में भी 0.11 फीसदी या 42.20 अंकों का उछाल आया और यह 38,701 पर बंद हुआ। इसके अवाला निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 334.10 अंकों की गिरावट के साथ 34857.10 पर बंद हुआ। शुक्रवार की सुबह बाजार खुलने के बाद फिर इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस सप्ताह की बात करें, तो निफ्टी ने 17,000 के महत्वपूर्ण स्तर को नहीं तोड़ा और लगातार ऊपर बना रहा।

निफ्टी 50 में आज हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) में 5.67 फीसद, Titan में 3.49 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) में 2.62 फीसदी, टाटा मोटर्स (Tata Motors) में 2.55 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 2.33 फीसदी की बढ़त देखी गई। निफ्टी 50 में ही सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज करने वाले शेयरों में एनटीपीसी (NTPC) 1.97 प्रतिशत की गिरावट, सिप्ला (Cipla) -.91 फीसदी, तक महिंद्रा (Tech Mahindra) -.52 प्रतिशत , Power Grid -.46 फीसदी और इंफोसिस (Infosys) -.27 प्रतिशत रहे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story