TRENDING TAGS :
Share Market : सेंसेक्स ने पहली बार छुआ 62,000 का रिकॉर्ड स्तर, IRCTC के शेयरों में जबरदस्त उछाल
आज कारोबारी के दूसरे दिन सेंसेक्स ने पहली बार 62,000 का आंकड़ा पार किया। सेंसेक्स 390 अंकों की तेजी के साथ 62,156 अंक पर खुला।
Mumbai: त्योहारी मौसम में शेयर बाजार हर रोज नई ऊंचाइयों को छू रहा है। मंगलवार 19 अक्टूबर को सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स ने पहली बार 62,000 का आंकड़ा पार किया। बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) पहली बार 62,000 अंक के पार गया, जबकि निफ्टी 18,600 अंकों के पार चला गया। सेंसेक्स 390 अंकों की तेजी के साथ 62,156 अंक पर खुला। सुबह 10 बजे यह 346 अंक की बढ़त के साथ 62,112 पर था, जबकि निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 18,604 पर पहुंच गया।
याद रहे, कि सोमवार को शेयर बाजार 459.64 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 61,765.59 अंकों पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 138.50 अंकों की बढ़त के साथ 18,477.05 पर क्लोज हुआ था। दरअसल, विदेशी बाजारों में मिल रहे सकारात्मक संकेतों और कंपनियों के शानदार तिमाही नतीजों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी वजह से बेंचमार्क इंडेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया।
इन शेयरों में उछाल और गिरावट रही
बीएसई सेंसेक्स के शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) में तीन प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel), टीसीएस (TCS),एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में तेजी देखने को मिली। दूसरी तरफ, आईटीसी (ITC), टाइटन (Titan), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) और पावरग्रिड (PowerGrid Corporation) के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
IRCTC का मार्केट कैप एक लाख करोड़ के पार
आज की सबसे खास बात रही कि आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयर में करीब 8 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। सुबह 10 बजे तक यह 7.76 फीसद की तेजी के साथ 6,333 रुपए पर व्यापार कर रहा था। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपए के पार चला गया। बता दें, कि यह शेयर दो साल पहले ही लिस्ट हुआ था। अब तक निवेशकों को करीब 20 गुना रिटर्न दे चुका है।
आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे
कारोबारी जगत के विषेशज्ञों की मानें तो आज यानि मंगलवार को हिंदुस्तान यूनिलीवर, 5पैसा कैपिटल, नेस्ले इंडिया, एसीसी, डीसीएम श्रीराम, कंसोलिडेटेड कंस्ट्रक्शन कंसोर्टियम, हीडलबर्ग सीमेंट, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, जुबिलैंट इनग्रेविया, एल एंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, मैस्टेक, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, नेल्को, नेटवर्क18 मीडिया, ओरिएंटल होटल्स, रैलीज इंडिया, राने ब्रेक लाइनिंग, शक्ति पंप्स, स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज, सोनाटा सॉफ्टवेयर, टाटा स्टील, टीवी18 ब्रॉडकास्ट आदि कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इन शेयरों पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
एल एंड टी का शेयर शिखर पर
मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में ही एल एंड टी शेयर ने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर को छू लिया। मौजूदा वक़्त में इसका शेयर 6,680 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बता दें, कि कंपनी आज तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान करेगी, जिसमें कंपनी का मुनाफा तय माना जा रहा है।