×

Share Market 2021: 230 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स फिर 61,000 के पार, निफ्टी भी 18,200 से ऊपर

आज बीएसई का सेंसेक्स (sensex) 230 अंक ऊपर चढ़कर एक बार फिर 61 हजार का स्तर पार किया। जबकि निफ्टी (nifty) भी 18,200 के पार पहुंच गया।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 22 Oct 2021 11:11 AM IST
share market today live news share market today share market today share market badha rate nifty share price latest news
X

शेयर बाजार 2021। 

Mumbai: इस सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार 22 अक्टूबर, 2021 को घरेलू शेयर बाजार ने हरे निशान से कारोबारी शुरुआत की। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स (sensex) 230 अंक ऊपर चढ़कर एक बार फिर 61 हजार का स्तर पार किया। जबकि निफ्टी (nifty) भी 18,200 के पार पहुंच गया। बैंक निफ्टी ने पहली बार 40,200 का आंकड़ा पार कर नया रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान एचडीएफसी (HDFC), टाइटन (TITAN), पावर ग्रिड और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) आदि के शेयरों में तेजी दिखी। वहीं दूसरी ओर, एशियन पेंट्स (Asian Paints), एनटीपीसी NTPC), टाटा स्टील (TATA STEEL) और एलएंडटी (l&t) आदि के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

इन कंपनियों के आज आएंगे नतीजे

आज कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन रिलायंस (Reliance), हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc), एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance), ग्लैंड फार्मा, टाटा कंज्यूमर, टाटा एलेक्सी, यस बैंक (YES BANK), पॉलीकैब इंडिया (Polycab India), सुप्रीम इंडस्ट्रीज, क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves), फेडरल बैंक (Federal Bank), कजारिया सेरामिक्स, एबीबी पावर, जुबिलैंट, सुंदरम क्लेटन और टीसीआई एक्सप्रेस आदि कंपनियों के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

वैश्विक बाजारों का रहा ऐसा हाल

वहीं, अगर वैश्विक बाजार की बात करें, तो अमेरिका की वॉल स्ट्रीट में दिनभर उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। हालांकि, कारोबार के अंतर में स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) 500 इंडेक्स सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स में 13.59 अंकों की तेजी आई। यह 4549.78 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, डाउ 6.26 अंक गिरकर 35,603.08 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डेक (Nasdaq) 94.02 अंक के फायदे के साथ 15,215.70 के स्तर पर पहुंच गया। जापान के इंडेक्स निक्केई (Nikkei) 225 ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की। यह 104.08 अंक नीचे 28,604.50 के स्तर पर खुला। दूसरी तरफ, हांगकांग के शेयर बाजार में भी तेजी दिखी। यहां प्रमुख सूचकांक हांग सेंग 97.31 अंक ऊपर 26,114.84 के स्तर पर खुला। इसके अलावा शंघाई कम्पोजिट की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई।

निवेशकों को 8.47 लाख करोड़ रुपए की लगी चपत

गौरतलब है, कि शेयर मार्केट में बीते तीन कारोबारी दिनों से जारी गिरावट से निवेशकों को 8.47 लाख करोड़ रुपए से अधिक की चपत लग चुकी है। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 336.46 अंक या 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 60,923.50 पर बंद हुआ था। तीन दिनों में मानक सूचकांक 842.09 अंक यानी 1.36 प्रतिशत टूटा है। शेयर बाजार की गिरावट से बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8,47,397 करोड़ रुपए घटकर 2,66,22,209.99 करोड़ रुपए हो गया।

बता दें कि गुरुवार को सेंसेक्स अपने उच्चतम स्तर से 1321.93 अंक तक गिरा था। यह गिरावट मात्र तीन दिनों में आई। इससे पहले सात दिनों तक सेंसेक्स लगातार ऊपर की तरफ चढ़ा था। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और टीसीएस जैसे प्रमुख शेयरों में गिरावट से बाजार नीचे आया। 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स 336.46 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 60,923.50 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88.50 अंक यानी 0.48 प्रतिशत टूटकर 18,178.10 अंक पर बंद हुआ था।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story