Share Market Today: शेयर बाजार में थमा तेजी का रुख, 258 अंकों की गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी में दिखी कमजोरी

शेयर बाजार (Share market timming) बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था।

aman
Report amanPublished By Ragini Sinha
Published on: 28 Oct 2021 6:08 AM GMT
Stock Market Today live updates asian market trading Sensex Nifty 50 trade 08 march 2022 tuesday
X

Share Market : शेयर बाजार में थमा तेजी का रुख, 258 अंकों की गिरावट दर्ज (social media)

Share market today Live: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार (28 अक्टूबर, 2021) को शेयर बाजार (Share market today) गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay stock exchange) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 258.56 अंकों की गिरावट के साथ 60,884.77 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National stock exchange) का निफ्टी (Nifty) भी 72.20अंकों की गिरावट के साथ 18,138.75 के स्तर पर खुला।

बता दें, कि शेयर बाजार (Share market timming) बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था। लगातार दो दिनों की तेजी के बाद कल शेयर बाजार में 207 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी। गुरुवार को भी वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। आज एशियाई बाजारों में तेजी का रुख है।

शेयर बाजार की ऐसी रही शुरुआत

शेयर बाजार (Share market) की शुरुआत गुरुवार को मिले-जुले रुख के साथ रहा। लेकिन, सुबह 9 बजकर 25 मिनट तक आते-आते सेंसेक्स (Sensex) 214.69 अंक या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,928.64 पर कारोबार करता देखा गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 58.35 अंक की गिरावट के साथ 18,152.60 पर व्यापार (Bussiness) कर रहा था।

वैश्विक बाजार में मिलाजुला व्यापार

एशियाई बाजार (Asia share market) सहित अन्य ग्लोबल इंडाइसेज में गुरुवार को मिले-जुले संकेत देखने को मिले। वैश्विक बाजारों में जापान का निक्केई सुबह 7:30 बजे के करीब 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करता देखा गया था। वहीं, सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स 0.21 फीसद की तेजी पर कारोबार कर रहा था। कोस्पी मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा था।

ये रहा दिग्गज शेयरों का हाल

इस बीच दिग्गज शेयरों की जहां तक बात है तो गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), ब्रिटानिया (Britannia) और डिविस लैब्स (Divi's Laboratories) के शेयर हरे निशान पर खुले। जबकि, अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), ओएनजीसी (ONGC), आईटीसी (ITC), टाइटन कंपनी (Titan Company) और हिंडाल्को (Hindalco) के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री-ओपनिंग में कैसी रही बाजार की रफ्तार?

बता दें, कि गुरुवार को प्री-ओपनिंग में बाजार में मिलाजुला व्यापार देखने को मिला। निफ्टी और सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव देखा गया। निफ्टी में भी लाल निशान पर कारोबार देखा गया, जबकि सेंसेक्स की चाल भी सुस्त ही दिखी।

कल 61125.16 के स्तर पर खुला था सेंसेक्स

वहीं, हफ्ते के तीसरे दिन कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर पर खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 13.11 अंकों की बढ़त के साथ 61125.16 के स्तर पर खुला था। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 1.70 अंकों की बढ़त के साथ 18270.10 के स्तर पर खुला था।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story