TRENDING TAGS :
Share Market Today: आज बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 449 अंकों से अधिक की उछाल, निफ्टी में भी तेजी
Share Market Today: बाजार आज हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सेंसेक्स (Sensex) 449.23 अंकों की बढ़त के साथ 56,768.24 के स्तर पर खुला।
Share Market Today : आज बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 449 अंकों से अधिक की उछाल, निफ्टी में भी तेजी: मजबूत वैश्विक संकेतों के मद्देनजर बुधवार 22 दिसंबर को हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में रौनक दिखी। बाजार आज हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सेंसेक्स (Sensex) 449.23 अंकों की बढ़त के साथ 56,768.24 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी (Nifty) 134.95 अंकों की बढ़त के साथ 16,905.80 के स्तर पर खुला।
आज जब शेयर बाजार खुला तो ऑटो, मेटल और रियलटी सेक्टर के साथ बैंकिंग शेयरों में बढ़त देखने को मिली। ये सभी हरे निशान पर व्यापार करते देखे गए। इन्हीं शेयरों के दम पर बाजार में तेजी देखी जा रही है। निवेशक भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
किन शेयरों में बढ़त, किस्में गिरावट
आज बाजार में टॉप गेनर्स यानी बढ़त वाले शेयर रहे टाटा मोटर्स 2.84 प्रतिशत, हिंडाल्को 2.32 फीसद की उछाल देखी गई। जबकि, इंडसइंड बैंक के शेयर में भी 2.05 प्रतिशत की तेजी का रुख रहा। वहीं, यूपीएल में 1.92 फीसद तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.62 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ट्रेडिंग होता नजर आया। जबकि, गिरने वाले शेयरों में सिप्ला 0.51 प्रतिशत, विप्रो 0.44 फीसद नीचे रहा। वहीं, एसबीआई लाइफ (SBI Life) 0.37 फीसद और पावर ग्रिड 0.35 फीसदी फिसले हैं। एशियन पेंट्स में भी 0.32 प्रतिशत की गिरावट नजर आई।
ओपनिंग मिनटों में बाजार की ऐसी रही चाल
आज बाजार खुलने के शुरुआती 10 मिनट के भीतर ही BSE का सेंसेक्स 396.72 अंक यानी 0.70 फीसदी की उछाल के साथ 56,715.73 पर कारोबार करता नजर आया। एनएसई का निफ्टी 119.55 अंक यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 16,890.40 पर ट्रेड करता देखा गया।